हरदोई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर व सदस्यों का हुआ शपथ ग्रहण समारोह 

शिवधीश त्रिपाठी ( ब्यूरो)
रीडर टाइम्स न्यूज़
आज हरदोई जिले के रसखान प्रेक्षागृह में हरदोई जिले के नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर के साथ-साथ सभी 26 सदस्य गणों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए अपने संबोधन में कहा कि कैसे देश के प्रधानमंत्री इस देश का मान सम्मान विदेशों में बढ़ा रहे हैं जो अमेरिका के राष्ट्रपति कभी भारत के प्रधानमंत्री को वीजा नहीं देते थे आज उनके एक ऑटोग्राफ के लिए उनके आगे पीछे घूम रहे हैं, उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में पूरा प्रदेश आगे बढ़ता चला जा रहा है जनता जनार्दन का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों ने ट्रिपल इंजन सरकार बनाने का जो सहयोग किया है .

इससे केंद्र एवं राज्य की सरकार सभी योजनाओं को सीधे जनता तक पहुंचाने का कार्य करेगी जो भी कार्य नगर पालिका में नहीं हो पाए थे उनको जल्दी पूरा घर आकर सभी योजनाओं का लाभ जनता को दिया जाएगा , उन्होंने अपने संबोधन में बताया की उत्तर प्रदेश सरकार के उनके सहयोगी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल एवं भाजपा नेता नरेश अग्रवाल पार्टी संगठन के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को लेकर प्रतापगढ़ में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों को शपथ ग्रहण कराने के कारण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके .

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती पीके वर्मा, सांसद जयप्रकाश रावत हरदोई जिले के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष उमेश अग्रवाल , व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष विमलेश दीक्षित , हरदोई जिला अधिकारी एमपी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी , E O रवी शंकर शुक्ला ,सभासद प्रतीक्षा प्रियम मिश्रा एवम् भारी संख्या में लोग मौजूद रहे .