भाकियू कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया विशाल धरना प्रदर्शन

पत्रकार ब्यास मौर्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई में थाना क्षेत्र बघौली के अन्तर्गत किसानों ने बघौली प्रताप नगर रोड के गड्ढायुक्त होने व क्षेत्र में आवारा पशुओं से परेशान तथा कोरोना काल से पहले बघौली स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों की पुनः रुकवाने हेतु बघौली में विशाल धरना प्रदर्शन दिनांक 30/6/2023 को किया।इस धरना प्रदर्शन के दौरान बघौली कस्बे के सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानों पर ताला डाल कर प्रदर्शन में भाग लिया और किसानों ने भी भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी मंडल अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में बघौली व अन्य थानों की पुलिस तथा पीएसी बल धरना स्थल पर तैनात रहा। बताते चलें कि किसानों व व्यापारियों के भारी रोस को देखते हुए बघौली थाना प्रभारी ज्ञानेश दुबे व बघौली चौकी प्रभारी मार्कण्डेय सिंह तथा पुलिस स्टाफ ने बहुत ही शान्ति पूर्ण ढंग से सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखा। धरना प्रदर्शन लगभग चार घंटे चलने के पश्चात तहसीलदार प्रतीक त्रिपाठी व बघौली सिओ विकास जायसवाल ने आकर प्रदर्शन कर्ता किसानों व व्यापारियों के क्रोध को समझा बुझाकर कर शांत किया।तथा जल्द ही बघौली प्रतापनगर मार्ग को शासन से गड्ढा मुक्त करवाने का आश्वासन देते हुए धरना प्रदर्शन को समाप्त करवाया। जिस पर भाकियू मंडल अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह ने कहा कि अगर दिये गये आश्वासन के मुताबिक हमारी उपरोक्त मांगे पूरी नहीं हुई तो हम पुनः अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेंगे।और हो सका तो आमरण अनशन पर भी बैठेंगे धरना प्रदर्शन के दौरान नव भारतीय किसान संगठन ज़िला अध्यक्ष कृष्ण आर्य व अध्यक्ष व्यापार मंडल व समाजसेवी सोमेन्द्र गुप्ता व धरना प्रदर्शन संचालक लक्ष्मी नारायन तिवारी , पंकज गुप्ता , शिवप्रताप सिंह उर्फ छोटे भैया व अन्य लोग मौजूद रहे।