जल जीवन मिशन के कार्यकर्ताओं की लापरवाही से – ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही परेशानिया ,

रिपोर्ट : डेस्क रीडर टाइम्स
हरदोई जिले के टोडरपुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाला मसफना गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में नालिया खुद दी गई थी और पाइप डाल के बंद किया गया था लेकिन नालियों को सही तरीके से बंद नही किया गया था। वही गाँव निवासी कल्लू सिंह गोलू सिंह लोगो ने बताया कि पाइप लाइन की वजह से गांव से पैदल निकला भी मुश्किल हो गया मोटरसाइकिल और कार तो सोच भी नही सकते ऐसे में अगर कोई बीमार हो जाता है तो गांव में एम्बुलेंस तक नही आ पाती है अपने वाहन से ले जाते समय पाइप लाइन वाले गड्ढे में गाड़ी का पहिया जाने से घंटो प्रयास किया आखिरकार ट्रैक से खिंचा गयी गाड़ी। प्रधान द्वारा रोड पर मिट्टी तक नही डलवाई गयी। रोड के नाम पर निकाले गए जम कर पैसे स्कूल में अध्यापक रोड पर ही अपनी गाड़ी छोड़ कर पैदल स्कूल जाते है बच्चे गिरते गिराते पहुंचते है। स्कूल यहां पर बड़ी लापरवाही तरीके से काम किया गया है सही तरीके से नालियों को नहीं बंद किया गया है जिससे यह समस्या आ रही है यहां पर कोई अधिकारी जांच करने भी नहीं आया है निकलने में सभी को परेशानियां हो रही हैं लेकिन किसी भी अधिकारी ने अभी तक इधर देखने और संज्ञान लेने की जरूरत नही समझी।