सिधौली दूध में केमिकल मिलाकर स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़ ,

मोहित श्रीवास्तव
रीडर टाइम्स न्यूज़
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई है जिसमें ग्राम पंचायत के कई निवासी गण बाज़ार से ख़रीदे गए दूध को दिखा कर बता रहे हैं कि इसमें रबड़ जैसा कुछ मिलावट है बताते है की तहसील सिधौली के ग्राम पंचायत हिंडोरा में कई दूध बेचने वाले लोग केमिकल डालकर आम जनमानस के साथ एवं उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं दूध में मिलावट का धंधा सिधौली में भी बड़े स्तर पर फल फूल रहा है ऐसे केमिकल ना सिर्फ हमे मानसिक बल्कि शारीरिक रूप से कमजोर कर रहे हैं एक तरफ जहां भाजपा सरकार स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत जैसी बात करती है वही ऐसे केमिकल मिलाकर दूध बेचने वाले लोग सरकार के इस मिशन की धज्जियां उड़ा रहे हैं अब देखना यह है कि वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी ऐसे दूध बेचने वालों पर क्या कार्यवाही करेंगे। सूत्रों द्वारा जानकारी की गई तो पता चला कि दूध में मिलने जाने वाले कैमिकल में एक प्रकार का पाउडर आता है जो की सरकार से प्रतिबंधित है वो मिलकर दूध को गाढ़ा किया जाता है इसके अलावा डिटर्जेंट पाउडर , टूथपेस्ट ,व रिफ़ाइंड तेल आदि मिलकर बाज़ार में इन दूध माफियाओं द्वारा बेंचा जा रहा है जिससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक छमता ख़त्म होती जा रही है व इस तरह का दूध समाज में लीवर सोराइसिस और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को न्योता देता है।आख़िर कब तक प्रशासन इस तरह के मिलावटख़ोरों दूध माफियाओं पर मेहरबान रहेगा।