बेनीगंज में प्राथमिक विद्यालय फत्तेपुर में घरेलू मक्खियों का प्रकोप

रिपोर्टर आर के मौर्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
बेनीगंज / अहिरोरी के प्राथमिक विद्यालय फत्तेपुर प्रथम में घरेलू मक्खियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर प्रधान अध्यापक दुर्गेश सिंह ने कहा कि बीते 2 वर्षों से यहां बने पोल्ट्री फार्म की वजह से मक्खियों की बेतहाशा संख्या बढ़ गई है जिसके कारण बच्चों को विद्यालय में बैठने एवं (एमडीएम) खाना खाने में बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि विद्यालय से महज 400 मीटर की दूरी पर बने सांगवान पोल्ट्री फार्म से निकली मक्खियों का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि विद्यालय में बैठे छात्र-छात्राएं पढ़ाई-लिखाई करने के बजाय हाथ हिलाकर मक्खियां भगाने में जुटे हुए हैं।

उधर विद्यालय में उपस्थित अध्यापक भी बेतहाशा मक्खियों से परेशान है पूछे जाने पर बताया कि मेरा ही विद्यालय नहीं अन्य भी प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में मक्खियों की भरमार है यहां बच्चों को शिक्षा ग्रहण करना तो दूर उन्हें मक्खियां भगाने से फुर्सत नहीं मिलती है अंदेशा जताया कि यहां नन्हें मुन्ने बच्चों को कभी भी किसी प्रकार की कोई घातक बीमारी हो सकती है। हालांकि मक्खियों से आजिज अध्यापकों ने उपरोक्त मामले की शिकायत कहीं नहीं की है।