ट्राफिक के बीच रास्तों पर दौड़ रही कचरा गाड़ी लोगों के लिए बनी आफत ,

संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
शाहाबाद / बुधबार को नगरपालिका शाहाबाद की एक कचरा लेकर जा रही गाड़ी लोगों के लिए आफत तब बन गई ज़ब क्षमता से अधिक कचरा ले जा रही गाड़ी से कस्बे की सड़कों पर कचरा गिरने लगा। लोगों का कचरा गाड़ी के पास से निकलना दुश्वार हो गया। वही कचरा लेकर जा रही गाड़ी को भी सही रफ़्तार में चलना मुश्किल हो रहा था। हलांकि धीरे-धीरे किसी तरह चालक गाड़ी को कस्बे से बाहर ले गया। इस तरह कचरा लेकर जा रही गाड़ी को  देखकर लोगों के जहन में स्वच्छता पर हर वर्ष करोड़ों खर्च करने बाली नगरपालिका को लेकर सबाल उठने लगे कि क्या इस तरह की स्वच्छता पर करोड़ों खर्च किये जा रहे है?

नगर की सड़कों पर कूड़ा ढोने वाले वाहन क्षमता से अधिक सूखा व गीला कचरा एक साथ लेकर दौड़ते हैं। जिसमें से अधिकांश कचरा रास्ते में ही गिर जाता है इस वजह से कचरा गाड़ी देखकर ही लोग किनारे हो जाते हैं कि कहीं यह कचरा उनके ऊपर न गिर जाए। ऐसे वाहनों से लोगों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा भी बना रहता है। वही नगरपालिका प्रशासन कागजों और फोटो खींचकर इत्रश्री कर स्वच्छता के नाम पर वाहवाही लूटने में मशगुल नजर आता है।