टोडरपुर में लुटेरों ने दिया बेहटा गोकुल पुलिस को करारा झटका

संवाददाता पुनीत कुमार शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र लूटपाट की घटनाओं में इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है आए दिन बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में होती रहती है चोरी लूटपाट जैसी घटनाएं नहीं है चोरों को और लुटेरों को बेहटा गोकुल पुलिस का बिल्कुल भी भय बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में हाल ही में चोरियां हो चुकी है नहीं रुक रहा चोरों द्वारा हर से लेकर दुकानों तक सेंध लगाने का सिलसिला लगातार है जारी बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम मवैया के कन्योरा में अभी कुछ दिन पूर्व में भी सेंध लग चुकी है जिसके बाद बीते बुधवार को पिपरी नवादा में भी सेंध लगाकर चोरी की गई इसी के साथ आज दिन गुरुवार को सैदपुर में बनी दुकानों के गेट का ताला तोड़कर दीवार में सेंध लगा कर मोबाइल वा सिलाई की दुकान से लाखों का सामान लेकर लुटेरे हुए फरार पुलिस रही अंजान राहुल पुत्र विमलेश कुमार निवासी ग्राम सलेमपुर रॉय ने बताया कि रामकिशन गुप्ता की दुकान हमने किराए पर ली थी जिसमें हमने मोबाइल की दुकान खोली है और रमेश ने सिलाई की दुकान खोली थी जिसमें लुटेरों ने देर रात दुकानों से लुटेरों ने गेट का ताला तोड कर अंदर की दीवार में सेंध लगाकर कीमती मोबाइल चार्जर पंखा बैट्री व जमा पूंजी आदि लेकर फरार हो गए जबकि बेहटा गोकुल पुलिस का आर्यावर्त ग्रामीण बैंक से लेकर सैदपुर हाईवे रोड तक बनी दुकानों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहता है फिर भी लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया पुलिस को इस घटना की भनक तक नहीं लगी लुटेरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा एक तरफ लगभग 100 मीटर की दूरी पर बैंक बनी हुई है जहां पर बेहटागोकुल पुलिस तैनात रहती है दूसरी तरफ दुकान से लगभग 150 मीटर की दूरी पर हाईवे पर बनी दुकानों पर पुलिस तैनात रहती है जब दोनों तरफ पुलिस का कड़ा पहरा है फिर भी लुटेरों ने बडी आसानी से दोनों दुकानों से लगभग डेढ़ लाख का सामान पार कर दिया जिस लूट की शिकायत दो दुकानदारों ने अलग अलग शिकायती पत्र देकर लूट की घटना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है पुलिस का कड़ा पहरा होते हुए भी लुटेरों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया है पुलिस कड़ी मशक्कत के साथ जांच में जुटी हुई है लूट करने वालों की अब खैर नहीं .