राजनैतिक संरक्षण प्राप्त प्रधानाचार्य ने प्रधान को किया एमडीएम से बर्खास्त

संवाददाता पुनीत कुमार शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
विकासखंड टोडरपुर क्षेत्र के अंतर्गत सुरजीपुर में बना प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित सिंह ने एमडीएम में अपनी मनमर्जी की जिसका घोटाला सामने आया है एमडीएम में प्रधान को बर्खास्त किया गया है जिसमें प्रधान अभय प्रताप सिंह ने सविलियन विद्यालय सुरजीपुर के प्रधानाचार्य पर आरोप लगाया है कि हमारा एमडीएम में खाता नहीं जोड़ा जा रहा है किसी अन्य महिला श्यामा देवी का खाता जोड़ गया है जो प्रधानाचार्य के कहने से कार्य कर रही है यही अपनी मर्जी के मालिक हैं दोनों आपस में मिल बांट कर खाते हैं किसी को इसकी भनक तक नहीं लगती है प्रधानाचार्य चाहे जो भी करें कोई देखने वा सुनने वाला नहीं है हमने कई बार प्रधानाचार्य की उच्च अधिकारियों से लिखित शिकायत भी की लेकिन कोई देखने तक नहीं आया प्रधानाचार्य अमित सिंह को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है इसीलिए अपनी मनमर्जी के मालिक हैं अब भला हम प्रधान पद का क्या करें जब हमारी कोई उच्च अधिकारी देखने वा सुनने वाला ही नहीं है जब से हमें प्रधान पद सौंपा गया तबसे हमको एमडीएम के बारे में कोई जानकारी तक नहीं दी गई और हमारे कहने पर भी इस संबंध में कोई मतलब नहीं रखा गया है जिसका लिखित शिकायत पत्र पहले भी कई बार दे चुके हैं और जिसमें हो रहे अन्याय के प्रति न्याय की मांग की है प्रधानाचार्य अमित सिंह ने बताया कि प्रधान से हमारे तालुकात अच्छे नहीं हैं इसलिए हमने प्रधान का खाता नहीं जोड़ा है और मैंने गांव की ही महिला श्यामा देवी को जोड़ लिया है जिससे हमारा एमडीएम सुरक्षित चल रहा है जबकि पूर्व में खंड शिक्षा अधिकारी शालिनी गुप्ता ने बताया था कि एमडीएम सिर्फ प्रधान वा प्रधानाचार्य के खाते से ही चल सकता है अन्य किसी का नहीं अगर ऐसा कोई कर रहा है तो सरासर गलत है उन पर जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी जब कार्यवाही का नंबर आया तो राजनैतिक दबाव पड़ने से रोक दिया गया जिससे पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी शालिनी गुप्ता ने चुप्पी साध ली जिससे प्रधानाचार्य के हौसले बुलंद हो गए लेकिन वर्तमान में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया की प्रधानाचार्य अमित सिंह को इस संबंध की नोटिस दी जा चुकी है .