प्रधानाचार्य रुतबे में चूर नहीं कर रहे बच्चों का विद्यालय में दाखिला

संवाददाता पुनीत कुमार शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
विकासखंड टोंडरपुर क्षेत्र के अंतर्गत में बना संविलियन विद्यालय उमरौली जिसमें प्रधानाचार्य श्रवण कुमार मनमानी करते नजर आ रहे हैं छात्रा जूली पुत्री राम लखन उम्र लगभग 8 वर्ष ने प्रधानाचार्य पर आरोप लगाया है कि मैं 1 साल पहले इसी विद्यालय में कक्षा दो में पढ़ रही थी अचानक मैं बीमार हो गई थी और मेरी बीमारी का इलाज 1 साल तक लखनऊ में चला जिस इलाज के बारे में प्रधानाचार्य को बताया और मेडिकल के दस्तावेज भी दिखाए जिसमें हमारे पिताजी रामलखन पर प्रधानाचार्य ने भड़क कर कहा कि अब तुम गांव के प्राइवेट कृषक समाज विद्यालय में 1 साल तक दाखिला करवा लो उसके बाद टी सी लेकर हमारे विद्यालय में आ जाना फिर हम तुम्हारे बच्चे का दाखिला कर लेंगे हमारा गरीब परिवार है जिससे हमारा प्राइवेट विद्यालय में दाखिला नहीं हो सकता हमारे पिताजी कई बार प्रधानाचार्य के पास जा चुके हैं फिर भी हमें दाखिला नहीं मिल रहा है प्रधानाचार्य ने बताया कि तुमने हमें 1 साल से बताया क्यों नहीं इसीलिए तुम्हारा नाम कट चुका है और दोबारा नहीं जुड़ पाएगा फिर किसी और दिन आना हम तुम्हें बता देंगे तुम्हारा दाखिला हो पाएगा या नहीं हमें गुमराह किया जा रहा है यहां बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है खंड शिक्षा अधिकारी टोडरपुर ने बताया कि ऐसा नहीं हो सकता बच्चे का दाखिला हो सकता है अब भला गरीब बच्चों का उज्जवल भविष्य कैसे होगा प्रधानाचार्य बगैर उच्च अधिकारियों को बताए ही अपना फैसला सुना देते हैं .