नगरपालिका द्वारा पार्क सौंदर्यीकरण के नाम पर अवैध मजारो को दिया जा रहा – वैघ रुप ,

संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
शाहाबाद , पालिका प्रशासन किस तरह मनमानी व तानाशाही का रूप अख्तियार कर सरकारी धन का दुरूपयोग कर रहा है इसका जीता-जागता उदाहरण अम्बेडकर पार्क के सौंदर्यीकरण के नाम पर सरकारी धन से अवैध मजारों पर टाइल व पत्थर लगाकर उन्हें बैध करने से साफ दिख रहा है। बताया जा रहा है कि पालिका प्रशासन ने पहले भी इस तरह की नीति अपनाकर सरकारी जमीनों पर कब्ज़ा करवाया है। अम्बेडकर पार्क में पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए सरकार द्वारा धन दिया गया लेकिन पालिका प्रशासन चेयरमैन की मिलीभगत से पार्क में अवैध रूप से मजारों का सौंदर्यीकरण करने में ही जुट गया। ज़ब इसकी तहकीकात की गई तो अवैध रूप से स्थित मजारों पर टाइल -पत्थर लगाते हुए कुछ लोगों को पाया गया। वही पार्क में स्थित एक पालिका कर्मी ने इसका वीडिओ बनाने से मना भी किया। हालाकिं तबतक कैमरे में पालिका प्रशासन की करतूत कैद हो चुकी थी .

इस बाबत ज़ब ईओ शाहाबाद से बात की गई तो बिल्कुल बचपना दिखाते हुए गैर जिम्मेदराना बयान देते हुए कहा कि अम्बेडकर पार्क सौंदर्यीकरण में कितना रुपया आया है अभी नही बता सकते हैँ पार्क में मजारों के सौंदर्यीकरण का कार्य उनके द्वारा नही कराया जा रहा है। कार्य को रुकवाने के लिए कहा गया है। हद तो तब हो गई ज़ब पार्क में सौंदर्यीकरण के साथ अवैध मजारों का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है और ईओ शाहाबाद को इसकी भनक तक नही। इससे साफ जाहिर होता है कि किस तरह पालिका प्रशासन मनमर्जी व अवैध रूप से पार्क की जमीन को विवादों में ले जाने का प्रयास कर रही है।