Business News : बाजार में 80 से 100 रूपए टमाटर – होल सेल 50 से 70 रूपए किलो ,

रिपोर्ट : डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
घरो की बनी सब्जिया में फिर से पड़ेगा टमाटर कई दिन बाद टमाटर की कीमतों में आई गिरावट। टमाटर की बढ़ी कीमतों से लोगो को मिलेगी राहत। बाजार में टमाटर 80 से 100 रुपए किलो तक बिकने लगा हैं टमाटर की कीमतों में आई गिरावट से बाजार में सब्जियों की किमत सामान्य हो गई हैं। लखनऊ में जहां एक तरफ दुबग्गा मंडी में बुधवार टमाटर 50 से 70 रुपए किलो तक बिका हैं तो जानकारी के मुताबिक टमाटर के रेट अब गिर रहे हैं। लेकिन अभी 15से 25 दिन लग सकता हैं जोकि रेट गिरने से टमाटर की मांग ज़्यादा हैं लेकिन मार्केट में माल कम आ रहा हैं। दूसरी ओर लखनऊ नरही बाजार की बात की जाए तो नरही बाजार 80 से 100 रुपए किलो बिका। हालांकि दूसरी तरफ गोमती नगर समेत कुछ वीआईपी इलाको में अभी भी टमाटर करीब 120 से 140 रुपए किलो तक बेचा जा रहा हैं। अभी 15 दिन पहले लखनऊ में 200 से 250 रुपए की थी कीमत।

और बारिश हुई तो मॅहगी होगी सब्जिया –
बाजारों के कारोबारियों का कहना हैं की अभी सब्जियों की कीमत में बढ़ोत्तरी समय हैं क्योकि लखनऊ के आस – पास के इलाको में बारिश होने लगी हैं जिससे बाजार का अनुपात गड़बड़ होने की स्थिति में सब्जियों का महगा होना तय हैं टमाटर की लोडिंग बेंगलुरु से हो रही हैं। वैसे आम दिनों में टमाटर का काम मंडी में कारोबारी करते हैं हालांकि मौजूदा समय में दुबग्गा और सीतापुर रोड पर गल्ला मंडी मिलकर महज चार से पांच कारोबारी ही टमाटर का काम कर रहे हैं क्योकि बेंगलुरु से आ रहा हैं टमाटर जोकि दूर से अधिक माल मंगाने से कभी – कभी कच्चा सौदा खराब होना भी संभव हैं ऐसे में माल लोडिंग और किराए का भी पैसा कारोबारी जोड़ लेता हैं।