कुबेर लाल जन सेवा संस्थान” द्वारा “श्री राम कथा” के आयोजन के दौरान “पत्रकारों” को किया गया “सम्मानित”

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स ब्यूरो(क्राइम)
तीन दिवसीय रामकथा का आयोजन कुबेर लाल जन सेवा संस्थान की संस्थापक निरमा देवी के माध्यम से हरदोई के राम जानकी मंदिर में किया जा रहा है जिसमें साध्वी मंगला देवी के मुखारविंद से कथा का रसपान कराया जा रहा है जिसमें कुबेर लाल जन सेवा संस्थान सभी हरदोई वाशियो से यह आग्रह करती है कि इस कथा का रसपान शाम 3:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक करके अपने जीवन को धन्य बनाएं, कथा समापन के बाद कुबेर लाल जन सेवा संस्थान की संस्थापिका निरमा देवी ने सभी पत्रकारों को सम्मानित करते हुए प्रभु श्री सीताराम लक्ष्मण हनुमान जी एक सुंदर चित्र भेंट करते हुए यह आग्रह किया देश के चौथे स्तंभ को पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हुए, अपनी जिम्मेदारी को पूरा करते हुए इस कथा का भी प्रचार प्रसार कर हरदोई वासियों के जीवन को धन्य बनाएं कार्यक्रम के आयोजन के दौरान कुबेर लाल जन सेवा संस्थान के वरिष्ठ सहयोगी प्रशांत गुप्ता नितिन,गौरव सिंह एवं सभी पत्रकार सहयोगी मौजूद रहे .