शाहाबाद न्यूज़ शिक्षा चौपाल का आयोजन – डी बी टी, ऑपरेशन कायाकल्प,निपुण मिशन पर चर्चा !

रिपोर्ट – श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़

शाहाबाद – जनसमुदाय की भागीदारी बढाने व निपुण भारत मिशन को त्वरित गति प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद हरदोई के विकास खण्ड शाहाबाद के कंपोजिट विद्यालय सिकंदरपुर कल्लू में 21 सितम्बर को खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहाबाद अनिल कुमार झा के दिशा-निर्देशन में शिक्षा चौपाल का आयोजन हुआ। शिक्षा चौपाल में विकास खण्ड शाहाबाद के खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार झा, एआरपी अभिषेक मिश्र, शिवम गुप्ता के साथ ग्राम सभा सिकंदरपुर कल्लू के सभासद , विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष, सदस्यों , शिक्षकों व अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। शिक्षा चौपाल की शुरूआत मां सरस्वती के पूजन व वंदना से हुई। खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार झा ने शिक्षा चौपाल के उद्देश्य बताते हुए महत्वपूर्ण विभागीय योजनाओं से लोगों को परिचित कराया। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा में हो रही प्रगति पर नजर बनाये रखने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय सम्पत्ति गांव की है।

इसको यदि कोई नुकसान पहुंचाता है तो उसको भी रोकने का प्रयास करना है। एआरपी अभिषेक मिश्र व शिवम गुप्ता ने संयुक्त रूप से अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चे को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़े रहने के लिए यह आवश्यक है कि उनको नियमित समय से विद्यालय अवश्य भेजें। उनको जो भी गृहकार्य दिया जा रहा है उसको अपने सामने घर पर करने को कहें। इस समय निपुण भारत मिशन चल रहा है यह मिशन तभी सफल होगा जब शिक्षक, शिक्षार्थी व समुदाय इस पर समान रूप से ध्यान दे। डीबीटी के तहत हस्तांतरित धनराशि से आवश्यक सामग्री क्रय करते हुए सदुपयोग भी करने को कहा। ऑपरेशन कायाकल्प व समर्थ कार्यक्रम सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। कंपोजिट विद्यालय सिकंदरपुर कल्लू के सर्वाधिक उपस्थिति वाले निपुण बन चुके बच्चों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। अंत में शिक्षा चौपाल में प्रतिभाग करने के लिए उपस्थित सभी लोगो का आभार व्यक्त किया गया तथा शिक्षा चौपाल का समापन किया गया।