Career News: सीएम योगी के आदेश पर अगले चार महीने में दस हजार सरकारी नौकरिया।

रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नियुक्ति देने के कार्य को तेज रफ़्तार दी। चार माह में आयोग ने 10385 पदों पर अंतिम चयन करते हुए शासन के कार्मिक विभागों को इसे भेज दिया हैं। और जिसमे से राजस्व लेखपाल के 8085 पदों पर महत्वपूर्ण नियुक्ति दिसम्बर में दी जाएगी। सरकार द्वारा सरकारी विभागों में कार्य में पारदर्शी तरीके से भर्ती करने का आदेश आयोगों का देता जा रहा हैं। आयोग द्वारा समूह “ग” के पदों पर भर्ती का अधिकार दिया गया हैं। आयोग द्वारा बताया गया की जिन पदों के लिए परीक्षा परिणाम जारी करते हुए प्रमाणपत्र का मिलान किया जा चूका हैं। और इसी साल अधिकतर पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। और आयोग द्वारा इन पदों पर अंतिम चयन करते हुए संबंधित विभागों को सूची भेजेगा। जिससे विभाग द्वारा ही इसके आधार पर नियुक्ति और ज्वाइनिंग की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।

विभागों द्वारा इन पदों पर गोही भर्ती –
आयोग कार्यक्रम के मुताबिक रोड -रोलर चालक व् नक्शानवीश के 16 पदों पर नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
– अक्टूबर में सहायक सांख्यिकी व सहायक शोध अधिकारी के पदों पर 896 पर नियुक्ति दी जाएगी।
– नवम्बर में सम्मिलित अपर अभियंता व सगंणक के साथ फोरमैन के 1388 पदों पर नियुक्ति।
– राजस्व लेखपाल के 8085 दों पर दिसम्बर में अंतिम चयन करते हुए नियुक्ति दी जाएगी।