हरदोई न्यूज़ : टोडरपुर में बंदरों के आतंक से किसान परेशान !

संवाददाता पुनीत कुमार शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़

टोडरपुर विकास क्षेत्र के निजामपुर करीब तीन दर्जन गांव में बंदरों ने किसानों को परेशान कर रखा है। उनका आतंक बीते कई महीनो से क्षेत्र में व्याप्त है टोडरपुर क्षेत्र के किसानों को पूरा दिन खेतों में रहकर बंदरों से फसल को बचाने के लिए रखवाली करनी पड़ती है करीब 6 महीने पहले बाहर से किसी ने लाकर बंदरों को छोड़ दिया था। इसके बाद बंदरों ने निजामपुर सैदपुर गांव में आतंक मचाना शुरू कर दिया बंदर समूह के साथ गन्ने की फसल में घुस जाते हैं और उनको तोड़कर बर्बाद कर देते हैं किसानों को कई बीघा फसल चौपट हो गई है।

किसानों में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कार्रवाई न किए जाने से रोर्ष व्याप्त है निजामपुर गांव निवासी प्रेम किशोर मिश्रा ऋषिकांत मिश्रा रमाकांत मिश्रा श्रीपाल मिश्रा के मुताबिक बीते 4 महीना से बंदरों ने कुछ ज्यादा ही आतंक मचाना शुरू किया है उनकी लगभग चार बीघा गन्ने की फसल चौपट हो गई है बंदरों का आतंक गांव में भी व्याप्त है सुबह-सुबह घरों में जाकर ग्रामीणों के टीन सेट और छप्परो में तोड़फोड़ करते हैं घरों में रखा सामान लेकर भाग जाते हैं जिससे ग्रामीणों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।