रिपोर्ट सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स
प्राथमिक विद्यालय काकराबाद में शिक्षक चौपाल का आयोजन किया गया।शिक्षक चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में मलिहाबाद की जनप्रिय विधायक मती जय देवी कौशल ने विद्यालय परिसर में उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों को स्नेहपूर्वक शिक्षा के प्रति जागरूक किया तथा अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा हेतु घर में उचित वातावरण बनाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान कर प्रेरित किया। ब्लॉक के खंड शिक्षाधिकारी राममूर्ति यादव ने अन्यंत ही व्यवस्थित तरीके से विभागीय परियोजनाओं व विभाग द्वारा बच्चों को दी जाने वाली समस्त सुविधाओं तथा विभिन्न शिक्षण माध्यमों से अवगत कराया।
कार्यक्रम में शैक्षिक संसाधन प्रदाता के रूप में राजेश सिंह, मुकुल चंद्र पाण्डेय तथा टी पी द्विवेदी सम्मिलित हुए तथा अपने अपने विषय पर उपयुक्त जानकारियां अभिभावकों से साझा की। विद्यालय में विभिन्न प्रकार के शैक्षिणक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन मती प्रज्ञा जैन, आराधना तथा हरिपाल के सहयोग से कराया गया।विद्यालय की प्रधानाध्यापक नीलम कुमारी द्वारा कार्यक्रम का कुशल प्रबंधन व आयोजन किया गया तथा समस्त अतिथियों व अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के अध्यापक सौरभ वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रीती त्रिवेदी, धर्मेंद्र यादव, सोनिया, दीपिका कनौजिमिनी सिंह, पूर्णिमा पाण्डेय आदि शिक्षक साथी सहयोगी के भूमिका में उपस्थित रहे।