सिधौली न्यूज़ : नगर में तेज़ी से बढ़ते यातायात व जाम की समस्या को देखते हुए – नए स्टाफ़ की नियुक्ति की गई !

रिपोर्ट मोहित श्रीवास्तव
रीडर टाइम्स न्यूज़

ट्रैफ़िक प्रभारी विनोद कुमार यादव क्षेत्र का चार्ज सम्भालते ही दिखे एक्शन मोड में यातायात से जुड़ी समस्याओं को लेकर चलाया जागरूकता अभियान जिसमें आम जनमानस सहित टेम्पो , टैक्सी,ई रिक्शा चालकों तथा हाईवे व सड़क के किनारे फुटपाथ पर लगाए दुकानदारों को किया जागरूक व चालकों को मेन चौराहों से 100 मीटर की दूरी पर वाहन खड़े करने के निर्देश दिये इसके साथ साथ सड़क किनारे दुकानदारों को भी बताया की सड़क से दो फुट की दूरी बनाकर ही दुकान लगाएँ जिससे सिधौली क्षेत्र में बढ़ते यातायात के कारण घंटों लगने वाले जाम से निजात मिल सके ट्रैफ़िक स्टाफ़ में ट्रैफ़िक इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव टी.एस.आई.कृष्णानंद राय व सुरेंद्र यादव आरक्षी नीरज कुमार,कपिल देव, धीरज कुमार,दीपक कुमार, तथा मुख्य आरक्षी लल्लन सिंह, रामाशीष यादव, पवन कुमार वर्मा, हेमंत कुमार, व विवेकानंद मिश्र आदि की नियुक्ति की गई।