हरदोई न्यूज़ :सनातन धर्म के लिए मार्गदर्शक है बंगाली समाज – भव्य दुर्गा पूजा महोत्सव हुआ संपन्न !

शिवधीश त्रिपाठी ब्यूरो
रीडर टाइम्स न्यूज़

हरदोई शहर के अग्रवाल धर्मशाला में 53 वां दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। जिसमें हरदोई के कई नेताओं एवं सामाजिक लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर कार्यक्रम को संपन्न बनाया, बताते चलें यह आयोजन हरदोई में रह रहे बंगाली समाज के कुछ लोगों द्वारा पूरी तन्यमता के साथ किया जाता है। लगातार 53 वर्षों से यह समाज नवरात्रि के इस पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाता है। यही नहीं कई वर्षों तक यह लोग माता जी की मूर्ति कोलकाता से लाकर यहां पूजा अर्चना करते रहे फिलहाल कुछ वर्षों से यह लोग नजदीकी मूर्ति सेंटर से माता जी की मूर्ति लाकर स्थापित कर अपने व्यवसाय एवं सामाजिक सहयोगियों के माध्यम से धन इकट्ठा कर बहुत ही भव्य तरीके से इस कार्यक्रम को आयोजित करते हैं।यह लोग देवी का पूजन महापंचमी पूजा से शुरुआत कर मां सरस्वती पूजा को आमंत्रण व अधिवास करने के पश्चात माहा सप्तमी पूजा आरती प्रसाद वितरण के साथ एवं महाष्टमी पूजा मध्यमान संधी पूजा के साथ महानवमी को एक भव्य भंडारे के साथ कन्या भोज करने के उपरांत विजयदशमी के दिन मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम करते हैं यही नहीं इसके बीच-बीच में बच्चों को जागरूक करने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता एवं तमाम रंगारंग प्रतियोगिताओं को शामिल कर प्रोत्साहन करते रहते हैं आज इसी कड़ी में इन लोगों ने अग्रवाल धर्मशाला के बाहर आश्रय सेवा समिति के सहयोग से एक भव्य भंडारे का आयोजन किया जिसमें तमाम लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर माता जी के जयकारे लगाए आज विजय दशमी के दिन मूर्ति विसर्जन की यात्रा सांय 5:00 बजे से 7:00 बजे के बीच इटौली के पुल पर नदी में की जाएगी।

नवरात्रि के दिन पूरे देश में माता रानी का जगह-जगह जागरण एवं पूजा अर्चना की जाती है लेकिन हरदोई जिले में बंगाली समाज के यह लोग हिंदू धर्म के तमाम लोगों को अपने सनातन के प्रति जागरुक करते हुए इस भव्य आयोजन को हर्ष वर्ष पूरी भलीभांति तरीके से संपन्न बनाते हैं इस दौरान धर्मशाला के अंदर सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाता है फिर चाहे वह बिजली पानी व अग्निशमन की क्यों न व्यवस्था हो पूरी सावधानी एवं सुरक्षा के साथ यह कार्यक्रम पुलिस प्रशासन के सहयोग से संपन्न होता है जिसमें हरदोई जिले के सभी प्रतिष्ठित एवं सामाजिक लोग व जनता जनार्दन बढ़-चढ़कर इस आयोजन को सफल बनाती है।