कुशीनगर न्यूज़ : बिना दहेज़ की एक ऐतिहासिक शादी – क्षेत्र में बना चर्चा का विषय !

रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स

बड़े – बड़े शाही परिवारों, अभिनेताओं व राज नेताओं के यहाँ होने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों के बारे में आम आदमी या तो अख़बार व टीबी चैनलो में देखता व सुनता है। पर हर व्यक्ति उस में शिरकत नहीं कर पाता l लेकिन कुशीनगर जनपद के नगरपालिका परिषद कुशीनगर में एक ऎसा ही ऐतिहासिक व अनोखा वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। जिसकी तैयारियों को देखने के लिए क्षेत्र के लोगो का ताँता लगा रह रहा है। जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है l

हम बात क़र रहें है l नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड न .2 माँ कोटेशवरी नगर करमैंनी प्रेमवलिया निवासी रेड हिल्स कंपनी के सीएमडी आलमगीर अंसारी की छोटी बेटी आशिया शादाफ उर्फ़ बिट्टू के वैवाहिक कार्यक्रम की l रेड हिल्स कम्पनी के मैनेजर रितेश मिश्रा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सीएमडी आलमगीर अंसारी की छोटी बेटी आशिया शादाफ की शादी इस क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक व अनोखा साबित होगा l उन्होंने बताया कि आशिया का विवाह चौरी चौरा जनपद गोरखपुर निवासी पूर्व मेयर महाराजगंज मो0 यूनुस जफर के पुत्र मो0 जफर के साथ तय है l मो0 यूनुस का परिवार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का भी परिवार है, जो सरल नेक स्वभाव, ईमानदार व सादगी शुदा परिवार है l उक्त परिवार समाज की भ्रान्तियो से हट क़र दुनिया के इस अजीबो गरीब समय में भी बिना किसी लेन- देन, तय तड़ाबा व  बिना दहेज़ की शादी कर रहें हैं l जो समाज के लिए प्रेरक हैं l मैनेजर मिश्र ने आगे बताया कि सीएमडी अंसारी अपने हैसियत मुताबिक वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारियां क़र रहें हैं l जिसमे क्षेत्र के गरीब से गरीब व बड़े से बड़े गणमान्य व समाजिक व्यक्ति  निमंत्रित हैं l उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में लगभग 14हजार लोगो के शाकाहारी व मांसाहारी भोजन की व्यवस्था किया गया  हैं जिसे बनाने के लिए मंडल व प्रदेश के प्रसिद्ध 130 खानसामा  की टीम नियुक्त हैं l तो वहीं 4 ऐकड़ भूमि की परिधि में लगभग एक महीने से पटना से टेंट  व कोलकाता ( बंगाल) से साज सज्जा की विशेष टीम लगी हुई हैं l जिसे देखने के लिए क्षेत्र वासियो का ताँता लगा रह रहा हैं l आगे बताया कि भोजन में लगभग 08 प्रकार का मटन व चिकन, तीन से चार प्रकार की रोटियां व 8-10 प्रकार की सब्जियाँ सहित अन्य दर्जनों प्रकार के खाने का आईटम समाहित हैं l यह वैवाहिक कार्यक्रम क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक व अनोखा हैं l