गोरखपुर न्यूज़ : राज्य स्तर पर एन0एस0एस0 स्वयं सेविकाएं प्री.आर.डी. परेड में हुई चयनित !

आशीष श्रीवास्तव
रीडर टाइम्स न्यूज़

राष्ट्रीय सेवा योजना, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय पर प्री0आर0 डी0 शिविर का आयोजन 4.10.2023 को मा.कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन के अध्यक्षता में हुआ था। जिसमे राष्ट्रीय सेवा योजना के 300 स्वयंसेविकाओं ने प्रतिभाग किया था उनमें से 8 स्वयंसेविकाओं का चयन हुआ है। गणतंत्र दिवस परेड के चयन की प्रक्रिया तीन चरणों में सम्पन्न होती है।

प्रथम चरण में महाविद्यालय स्तर पर स्वयंसेविकाओं का चयन कार्यक्रम अधिकारी द्वारा करके, द्वितीय चरण में विश्वविद्यालय स्तर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा चयन राज्यस्तरीय स्तर पर किया गया। चयनित स्वयसंविकाएं आकांक्षा राय, यशी श्रीवास्तव, सेंटरड्यूज कालेज, गोरखपुर, स्मिता पाण्डेय, महात्मा गांधी पी0जी0 कालेज, गोरखपुर, पारूल मिश्रा, सी0आर0डी0 पी0जी0 कालेज, गोरखपुर, सना सुल्ताना, एस0के0 कन्या महाविद्यालय , देवरिया , अंजली सिंह, शगुन शाही, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर, अंकिता तिवारी, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर को दिंनाक 19 नवम्बर, 2023 को शाम को देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार (उत्तराखंड) शिविर में प्रतिभाग करेंगे। तथा शिविर का समापन 29 नवम्बर, 2023 को शाम को किया जायेगा।  देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार, उत्तराखंड द्वारा तृतीय चरण में प्री0 आर0 डी0 शिविर का आयोजन किया जायेगा।  

जहाॅ पाॅच-छः राज्यों के स्वयंसेविकाए के बीच से गणतंत्र दिवस परेड हेतु स्वयंसेविकाओं का चयन किया जायेगा। वहाँ पर चयनित स्वयंसेविकाए एक माह नई दिल्ली में आयोजित शिविर के पश्चात् गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता करने का अवसर प्राप्त होता है। कार्यक्रम समन्वयक डाॅ0 जितेन्द्र कुमार, राज्य स्तरीय प्री0आर0डी0 शिविर में चयनित स्वयंसेविओं को हर्ष व्यक्त करते हुए आर0डी0 में चयन होने के लिए हार्दिक शुभकामना दी।