सीतापुर न्यूज़ : जलसा पैगाम ए इंसानियत का हुआ आयोजन – मुल्क में अमन चैन की मांगी दुआ !

तरुण अवस्थी ब्यूरो चीफ
रीडर टाइम्स न्यूज

सीतापुर / हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोतीपुर गांव में 09 नवम्बर दिन बृहस्पतिवार/ शुक्रवार की रात एक जलसा पैगाम ए इंसानियत का आयोजन हुआ जिसमें तकरीबन एक दर्जन उलेमाओं व काफी संख्या में लोगों ने शिरकत किया। जलसा पैगाम ए इंसानियत में उलेमाओं के बयान को सुन कर सवाब ए दारैन हासिल किया। देर रात्रि दुआ के साथ जलसे का समापन हुआ। गौरतलब हो सेलूमऊ ग्राम पंचायत के मोतीपुर गांव में बीती रात पैगाम ए इंसानियत नामक शीर्षक से एक जलसे का आयोजन हुआ जिसमें भारी संख्या में लोगों ने शिरकत किया और आये हुए उलेमाओं की तकरीरों को सुना जिसमे तकरीबन एक दर्जन उलेमाओं ने जलसे को खिताब किया। जिसमे कासगंज से आये मौलाना मो० इनआम साहब ने जलसे में आये सैकड़ों लोगों को खिताब करते हुए लड़के और लड़की की पैदाइश से लेकर युवा अवस्था व मृत्यु तक विस्तार पूर्वक समझाते हुए कहा कि लड़के की पैदाइश के 07 दिनों के अंदर हक़ीक़ा (मुंडन) करवा देना चाहिए जो हमारे नबी की सुन्नत है वही लड़के की शादी होने पर दावत करना सुन्नत है और लड़की की शादी में सहयोग करने की बात कही और लड़की के घर पर खाना खाने को मना फरमाते हुए कहा कि शादी में सौदेबाज़ी नही होनी चाहिए यानी कि लड़की वालों से दहेज लेना हमारे नबी स0अ0 ने मना फरमाया है।

वही आपस मे मिलजुल कर रहने की ताकीद करते हुए कहा कि हमारे पड़ोसी का भी हम पर हक़ है हम और आप अगर एक दूसरे का खयाल रखने वाले और लोगों की खिदमत करने वाले बन गए तो यकीन मानिए हमारे नबी साहब की सुन्नत पर आपने अमल कर लिया। वही झूठ बोलने व चुगली करने वालों को गुनाहगार होना बताया। जलसे का समापन दुआ के साथ हुआ दुआ में देश मे अमन, शांति व उन्नती की दुआ मांगी। इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।