यूपी पुलिस में बंपर भर्ती का ऐलान 60.000 पदों पर भर्ती !

रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 60 .244 पदों पर भर्ती का ऐलान कर दिया अभ्यर्थी 27 दिसम्बर से फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 16 जनवरी 2024 हैं। फॉर्म में किसी तरह की गलती होने पर 18 जनवरी तक सुधारा जा सकता हैं। फॉर्म भरने की 400 रूपये तय की गई हैं। UPPBPB.GOV.IN पर जाकर एप्लाई करे यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती25लाख आवेदन आने की उम्मीद हैं। रिक्त पदों में 24102 पद अनारक्षित हैं। OBC के लिए 6264 पद एससी के लिए 12650 पद एस टी के लिए 1204 पद आरक्षित हैं।

योग्यता -इन पदों के लिए 12वी पास ( इंटर पास ) की योग्यता मांगी गई हैं। एनसीसी बी सर्टिफिकेट व प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की सेवा का अनुभव वाले उम्मीदवारों का प्रेफरेंस मिलेगा।

आयु सीमा – पुरुषो के लिए -18 वर्ष से 22 वर्ष।

महिलाओ के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष। SC , ST , OBC ,वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना एक जुलाई 2023से होगी।

शारीरिक मानक
महिलाओ के लिए
सामान्य ओबीसी ,एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लम्बाई कम से कम 152 सेमी .होनी चाहिए। ST वर्ग के उम्मीदवारों की लम्बाई कम से कम 147 सेमी होनी चाहिए।

वजन कम से कम 40 किलोग्राम हो।

पुरुषो के लिए-
सामान्य। ओबीसी ,एससी वर्ग उम्मीदवारों की लम्बाई कम से कम 168 सेमी होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम ७८ सेमी हो।

यानि ऐसे पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म दो जुलाई 2001से पहले और एक जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो।

चयन ,लिखित परीक्षा और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन व् फिजिकल टेस्ट ( दौड़ )

एग्जाम पैर्टन -लिखित परीक्षा 300 अंको की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान ,सामान्य हिंदी सख्यात्मक व मानसिक योग्यता मानसिक अभिरुचि ,बुद्धिलब्धि ,तार्किक झमता ,कुल प्रश्न 150 होंगे।