हरदोई : सत्य सनातन हिंदू धर्म को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा – पूजित अक्षत कलश यात्रा का आयोजन !

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़

प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या से पधारे पूजित कलश घर-घर जाकर सनातन धर्म को जागृत करने का कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 12 में पूजित अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर सभी नगर वासियों ने प्रभु श्री राम के गुणगान गाते हुए यात्रा में प्रतिभाग किया आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में 22 जनवरी 2024 को भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। इस खुशी के अवसर में वहां से पूजन कर लाए गए अक्षत पूरे देश प्रदेश के शहरो के घर घर तक पहुंचाने का कार्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक एवं हिंदू महासभा द्वारा किया जा रहा है सत्य सनातन हिंदू धर्म को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लगातार ऐसे आयोजन करता रहता है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में बन रहा राम मंदिर सनातन धर्म की जीत का सबसे बड़ा उदाहरण है सभी से यह आग्रह किया जा रहा है कि 22 जनवरी 2024 को प्रत्येक हिंदू अपने घर में दीपावली की तरह दीपक जलाकर एवं आसपास स्थित मंदिरों में पूजा अर्चना कर सनातन धर्म को मजबूत बनाने का कार्य करें जब वार्ड नंबर 12 में इस पूजित अक्षत कलश यात्रा का आयोजन हो रहा था तो सभी मोहल्लेवासी जय जय श्री राम राम, लला हम आए हैं मंदिर वहीं बनाए हैं, “राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊ गली गली” आदि के कीर्तन के साथ पूरा शहर गूंज उठा जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व सभासद प्रदीप पाठक, निवर्तमान सभासद मुनि मिश्रा, राहुल सिंह, आकाश पाठक, सत्यपाल कुशवाहा आदि सैकड़ों लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।