यातायात नियमों के संबंध में आमजनमानस को किया गया जागरूक !

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़

पुलिस अधीक्षक हरदोई केशव चन्द गोस्वामी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी/पूर्वी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा पखवाडा अभियान के अन्तर्गत कोतवाली शहर क्षेत्र के सिनेमा चौराहा पर यातायात पुलिस एवम् कोतवाली शहर पुलिस टीम द्वारा वाहन चालकों व आमजनमानस को फूल देकर यातायात नियमों के संबंध में जागरुक किया गया एवं वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये गए । सडक सुरक्षा पखवाडा अभियान का उद्देश्य यातायात नियमों ( जैसे:- दो पहिया वाहन बिना हेलमेट ना चलाना, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी न बैठाना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना, नशे की हालत में वाहन न चलाना आदि) के प्रति जागरुक करना है ।

हरदोई यातायात पुलिस व थाना पुलिस टीम द्वारा जनपद में यातायात को सुदृढ बनाने हेतु कृत कार्यवाही-
▪️ वाहनों पर लगाये गए रिफ्लेक्टर/फॉग लाइट-289
▪️ कार्यशाला का आयोजन-5
जनपद हरदोई में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के तहत दिनांक 29.12.2023 को विधि विरुद्ध चल रहे कुल 156 वाहनों के चालान से कुल रु0 =1,87,000/₹ का जुर्माना कारित किया गया।
यातायात पुलिस द्वारा यातायात माह के दृष्टिगत जगह-जगह अभियान चलाकर पम्पलेट वितरित कर वाहन चालकों को जागरूक कर प्रवर्तन की कार्यवाही भी की गयी।