टीम इंडिया और साऊथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन !

रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स

IND VS SA Test Cricket: केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा मैच

IND VS SA Test Cricket: मैच का पहला दिन तेज गेंदबाज ने नाम ,

IND VS SA Test Cricket: पहल दिन दोनों टीमों के कुल 23 विकेट ,

IND VS SA Test Cricket: पहली पारी में अफ्रीका टीम 55 रन पर सिमटी ,

IND VS SA Test Cricket: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने छह विकेट लिए ,

IND VS SA Test Cricket: टीम इंडिया पहली पारी में 153 पर ऑलराउंड ,

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जितने के लिए रोहित की अगुवाई वाली टीम को 79 रन चाहिए। अफ्रीका दूसरी पारी में 176 रन पर ऑल आउट हुआ। पहले दिन का खेल तेज गेंदबाजों के नाम रहा जहां कुल 23 विकेट गिरे। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला किया। मगर मोहम्मद सिराज ( 6 विकेट को घटक गेंदबाज के सामने प्रोटियाज टीम केवल 55 रन पर ढेर हो गई।

बुमराह ने छह विकेट झटके – जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में छह विकेट अपने नाम किए हैं लुंगी एन गिडी को आउट करके बुमराह ने साउथ अफ्रीका की पारी को खत्म किया।

जसप्रीत बुमराह –

6 विकेट
61 रन
13.5 ओवर
4.40 इकोनॉमी

114 रन पर साउथ अफ्रीका ने गवाए 7 विकेट –
मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने 68 /3 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में डेविड बेदीघम को पवेलियन भेज दिया। टीम ने पहले सेशन में 19.5 ओवर बैटिंग की और अपने 7 विकेट 114 रन बनाकर गंवा दिए। 6 विकेट लेकर बुमराह ने अपना स्पेल खत्म किया।

साउथ अफ्रीका से एडेन मार्करम ने 106 रन की फाइटिंग इंनिग खेली। उनके शतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने 36.5 ओवर में 176 रन बनाए।

ऐडन मार्करम –
103 बॉल
17 चौके
2 छक्के

मार्करम के टेस्ट करियर का 7वा शतक –
ऐडन मार्करम का शतक पूरा हो चूका हैं। मार्करम के टेस्ट करियर का यह 7वा शतक हैं उन्होंने 99बॉल पर अपना शतक पूरा किया।

मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाज करते हुए सिर्फ 55रन पर ऑलराउंड हो गई। इसके बाद भारत के पास एक बड़ी बढ़त हासिल करने का मौका था। लेकिन भारतीय टीम ने अंतिम सत्र के 11गेंद में छह विकेट गंवा दिए और पहली पारी में टीम 153 रन ही बना सकी।