बचपन में हुआ इयर इंफेक्शन बच्चो के विकास पर डालता हैं गहरा असर ,जानिए कैसे।

रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स

कान में संक्रमण होना अब आम समस्या होती हैं। लेकिन बच्चो के इयर इंफेक्शन की समस्या अक्सर परेशान करती हैं जो माता – पिता के लिए भी बड़ी टेशन का कारण बन जाता हैं। पर से दिक्कत आजकल साधारण हैं इसलिए कई बार पेरेंट्स भी इस पर ज़्यादा ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन ये गलती आप न करे। इसके लिए जरुरत होती हैं। की उन्हें गंभीरता से लेकर उसका सही ढंग से इलाज कराया जाए। जानते हैं कैसे -बचपन से हुआ इयर इंफेक्शन को लेकर नई रिचर्च सामने आई हैं। इस स्टडी में यह पता चला की बचपन में होने वाला कान का इंफेक्शन भाषा के विकास में कमी का कारण बन पेरेंट्स का रहना चाहिए जागरूक।

शोधकर्ता कहते हैं। की कान में इंफेक्शन इतना आम हैं की आगे चलकर कई लोग तो इसे नजरअंदाज कर देते हैं वे कहते हैं की माता – पिता को इस बारे में अवेयर रहना चाहिए क्योकि उनके बच्चे के कान में बिना किसी दर्द के कुछ तरल पदार्थ जमा हो सकता हैं।

क्या कहती हैं स्टडी – शुरूआती बचपन क्रोनिक इयर इंफेक्शन की हिस्ट्री रखते थे या नहीं औसतन तीन साल से पहले कुछ इयर इंफेक्शन तरह के संक्रमण की हिस्ट्री होने वाले बच्चो की तुलना में कम पाई गई।