लखनऊ में मलिन बस्तियों में जाकर किए गर्म कपड़े वितरित !

रिपोर्ट – धनंजय अवस्थी
रीडर टाइम्स

श्री राम जानकी परिवार सेवा समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारी ने ठंड से गरीब लोगों को राहत दिलाने के लिए दिन रविवार को मलिन बस्ती में जाकर जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित किए। जिसे पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान उत्तरी विधानसभा समाजसेवी रवि गांधी ने कहा कि संस्था के सदस्यों एवं पदाधिकारी ने गरीब लोगों की मदद के लिए पहले घर-घर जाकर उनसे गरीब लोगों की मदद करने के लिए घर में रखे गर्म कपड़े देने की अपील की। इस पर कुछ लोगों की गरीबों की मदद के लिए गर्म कपड़े निकालकर रखे। जो संस्था के सदस्यों ने एकत्र कर लिए। इसके बाद रविवार को सचिव नरेंद्र चौरसिया, समाजसेवी रवि गांधी, सभी एकत्र होकर मलिन बस्ती में गए और उन्हें गर्म कपड़े, कंबल वितरित किए गए। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन तथा सड़क किनारे बैठे लोगों को भी गर्म कपड़े वितरित किए गए, जिसे पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने कहा कि संस्था समय-समय पर समाज सेवा के काम करती है। आगे भी इस तरह के काम जारी रहेंगे। संपन्न परिवारों को गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। इससे मन को काफी शांति मिलती है।