इंदौर में कोचिंग स्टूडेंट की पढ़ते -पढ़ते साइलेंट हार्ट अटैक से मौत !

रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स

मध्य प्रदेश के इंदौर में साइलेंट अटैक से एक और मौत का मामला सामने आया हैं। कोचिंग क्लास के दौरान एक छात्र बेहोश होकर नीचे गिर गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। स्टूडेंट की पहचान राजा (18 )के रूप में की गई। वह बुधवार ( 17 जनवरी ) को कोचिंग क्लास में बैंच पर बैठे -बैठे नीचे गिर गया। राजा के दोस्त उसे अस्पताल ले गए ,लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषत कर दिया। पुलिस के मुताबिक ,घटना बुधवार की हैं सागर जिले का रहने वाला छात्र इंदौर में काफी समय से सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था। बुधवार शाम रोज की तरह छात्र अपने क्लास रूम में बैठा था। लेकिन अचानक से पढ़ते -पढ़ते बैच से गिर गया। मौके पर उसे तुरंत निजी अस्पताल में ले जाया गया।

बीते 27 दिसंबर को इंदौर के मध्य प्रदेश पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक की भी साइलेंट अटैक के बाद मौत हो गई थी। जहा परिवार वालो ने बताया था खाना -खाने के बाद उसे अचानक हिचकी आई जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया था। वही डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया यह अचानक साइलेंट अटैक के मामले इंदौर में बढ़ते ही जा रहे हैं।