हरदोई सर्विलांस पुलिस टीम ने हासिल की बड़ी सफलता 10,60,000 रुपए से ऊपर के मोबाइलो को किया बरामद !

रीडर टाइम्स (क्राइम ब्यूरो हरदोई)
शिवधीश त्रिपाठी

सर्विलांस टीम हरदोई द्वारा 50 खोये हुए मोबाइल फोन कीमत लगभग 10,60,094/ रुपये को हरदोई पुलिस ने किया बरामद हरदोई पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया की विभिन्न स्थानों से विभिन्न तारीखों में चोरी हुए मोबाइल को हरदोई सर्विलांस पुलिस टीम ने बरामद कर हरदोई वाशियो को होली के शुभ अवसर पर उनका फोन वापस कर तोहफा देने का काम किया है। अपने कोई एवं चोरी हुए मोबाइलों को पाकर परिजन काफी खुश हुए मोबाइल आज के समय में एक ऐसी आवश्यकता हो गई है कि इसके बगैर इंसान का काम करना भी मुश्किल हो जाता है यहां तक की जरूरत की सभी कागजात और डॉक्यूमेंट भी लोग फोन की मेमोरी में सेव कर लेते हैं ऐसे में हरदोई सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा उनके खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल बरामद कर सभी 50 लोगों को वापस देकर उनके चेहरे पर खुशी लाने का कार्य किया है और साइबर क्राइम को लेकर हरदोई पुलिस ने यह बहुत बड़ी सफलता हासिल की है पुलिस सर्विलांस टीम में प्रमुख रुप से नि आशीष सिंह प्रभारी, कांस्टेबल ओमवीर सिंह कांस्टेबल प्रदीप कुमार सिंह कांस्टेबल अंकुर कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे पुलिस प्रेस कांफ्रेंस के मौके पर पुलिस अधीक्षक हरदोई केशव चंद्र गोस्वामी के साथ हरदोई कमांडिंग ऑफिसर अंकित मिश्रा के अलावा भारी पुलिस बल मौजूद रहा।