लखनऊ में मोदी का आगमन -बोले किसान और बिजनेस को होगा फायदा , यूपी को बनाएगे … ट्रिलियन कि इकोनॉमी !

रिपोर्ट -डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारम्भ किया। इस मौके पर दस लकह करोड़ कि योजनाओ का शुभारम्भ हुआ। अपने सम्बोधन में पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर हुम्ला किया। उन्होंने कहा -देश के सभी राजनीतिक दलों से कहूंगा कि राजनीति छोड़िए और यूपी से सीखिए आप कितने ट्रिलियन डॉलर कि इकोनॉमी अपने राज्य को बनाएगे ये संकल्प करके मैदान में आइए देश तभी तो आगे बढ़ेगा।

यूपी कि तस्वीर बदल देंगे उधोग – पीएम ने कहा कि आज यूपी में हजारो प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो रहा हैं। ये उधोग यूपी कि तस्वीर बदलने वाले हैं। यूपी में न केवल क्राइम कम हुआ हैं बल्कि बिजनेस कल्चर का विस्तार भी हुआ बीते सात साल में यूपी में व्यापार विकास और विश्वास का माहौल बना हैं।

  • पूरी दुनिया भारत को बेहतर रिटर्न कि गारंटी मान रही पीएम मोदी
  • देश के लिए काम करने से भी देश कि सेवा होती हैं -पीएम मोदी
  • यूपी में पर्यटन हब बनने का सामर्थ्य -पीएम मोदी
  • कांग्रेस के लोग भारत रत्न पर ही परिवार का हल समझते हैं। पीएम मोदी
  • दुनिया कि हर डाइनिंग टेबल पर भारत का खाद होना चाहिए -पीएम मोदी
  • पीएम ने किया प्रदर्शनी का शुभारम्भ
  • तीसरे व चौथे कार्यकाल तक इस विकास भवन का शिखर आसमा कि बुलंदियों को होगा -पीएम मोदी
  • यूपी को विकास के पथ पर बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं – सीएम योगी
  • राजनेता और उधोगपति साफ़ नीयत के साथ मिलकर काम करे तो राष्ट्र प्रगति करेगा।