यातायात हरदोई पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद धड़ल्ले से उड़ाई जा रही है नियमों की धज्जियां “5 ट्रैक्टर 31 ई रिक्शा किए सीज”

रीडर टाइम्स क्राइम ब्यूरो

हरदोई पुलिस एवं यातायात पुलिस के निरंतर जागरूकता अभियान एवं कार्यवाही के बावजूद भी लोग नहीं सुधर रहे हैं महाशिवरात्रि के पर्व पर पूरे शहर में ट्रैक्टर ट्रालियों में भर भर के हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पाड़ा, हरदोई के प्रमुख तीर्थ स्थल बाबा मंदिर में सुबह से ही ट्रालियों का भर भर कर आना, लोगों का अपनी ही जान को खतरा ना समझ कर लापरवाही से दर्शन करने के लिए उत्सुक नजर आए जिस कदर लोग ट्रालियों में भर भर के जिसमें भारी संख्या में महिला एवं बच्चे भी शामिल होते हैं, ड्राइवर की जरा सी लापरवाही के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था, ऐसा नहीं पहले भी कई बार ट्रैक्टर ट्राली में सवारी बैठाकर गंगा स्नान जाते समय हादसे हो चुके हैं, एआरटीओ हरदोई कार्यवाही दिखाकर अपनी जिम्मेदारियां से पल्ला झाड़ लेते हैं, उनकी देखरेख में भारी संख्या में नाबालिक बच्चे एवं ड्राइवर ई रिक्शा सहित तमाम गाड़ियां चलाते हैं, ऐसा नहीं कि इनको जानकारी नहीं है पूरी जानकारी होने के बावजूद आरटीओ ऑफिस में बगैर टू व्हीलर फोर व्हीलर गाड़ी चलवाए ही लाइसेंस भी निरस्त कर दिए जाते हैं पूरा शहर जानता है की आरटीओ ऑफिस हरदोई में दलाल आज भी पूरी तरीके से सक्रिय हैं, लेकिन आला अधिकारी अपनी जिम्मेदारी दिखाते हुए कार्यवाही सिर्फ कागजों पर खाना पूर्ति कर देते हैं

पुलिस अधीक्षक हरदोई व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात, एआरटीओ, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर व प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा शहर में बिना DL चलने वाले वाहन चालक एवं नाबालिक बच्चों के द्वारा ई रिक्शा चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सीज की कार्यवाही की गई तथा 05 ट्रैक्टर चालकों को ट्राली में सवारियां ढोने के लिए कारण सीज किया गया तथा तथा 31 ई रिक्शा वाहनों को भी सीज किया गया,शहर के मुख्य चौराहे सिनेमा चौराहा , लखनऊ चुंगी, नुमाइश चौराहा , पिहानी चुंगी, जिंदपीर चौराहा पर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट ,चार पहिया वाहन पर बिना सीट बेल्ट ,ओवर स्पीडिंग ,यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को जागरूक किया गया।