मंत्री नितिन अग्रवाल ने अपनी विधायक निधि से – हरदोई वासियो को दी एक और सौगात !

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़

राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने एक करोड़ रुपये की लागत से सिनेमा चौराहे से लखनऊ_चुंगी दोनो तरफ 2.50/2.50 मीटर अपनी विधायक निधि से इंटरलॉकिंग रोड़ का किया लोकार्पण, आम जनमानस को राहत देने के लिये रोड निर्माण के लिये उन्होंने हरदोई वासियो को ये सौगात दी वहां मौजूद जनता से उन्होंने वादा किया कि वह बहुत जल्दी हरदोई को एक और पार्क देने वाले हैं उन्होंने बाबा मंदिर का जिक्र करते हुए बताया की हरदोई जिले के सबसे प्राचीन मंदिर बाबा मंदिर के पास बच्चों की सुविधा के लिए एक पार्क विकसित किया जाएगा जिसमें सभी मोहल्ले वासी एवं क्षेत्रवासी अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए मॉर्निंग वॉक से लेकर अन्य सुविधाओं के लिए उसे प्रयोग करेंगे बच्चों का जिक्र करते उन्होंने बताया आज के समय में बच्चे मोबाइल में पूरा समय देने लगे हैं।

जिसकी वजह से उनकी सेहत पर काफी असर पड़ रहा है मां-बाप भी काफी परेशान एवं चिंतित रहते हैं हरदोई वासियो की सुविधा का ध्यान रखते हुए उन्होंने हमेशा विकास कार्य किए हैं फिर चाहे हरदोई की रोड हो, हरदोई बस अड्डा हो , हरदोई कंपनी बाग हो हरदोई के लिए स्ट्रीट लाइट हो वह सब समय-समय पर लोगों को यह सुविधा मुहैया कराते रहते हैं उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में फिर से भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है हरदोई की जनता से उन्होंने अपील करी है कि वह उनके इस विश्वास को बनाए रखें और पूरे देश में हरदोई की दोनों लोक सभा सीट इतने भारी वोटो से जिताए कि वह हरदोई को निरंतर प्रगति की ओर ले जा सके, उन्होंने अपने संबोधन में यह भी बताया की लखनऊ के आसपास सभी जिले जो विकसित क्षेत्र में बढ़ाई जा रहे थे।

उसमें हरदोई को छोड़ दिया गया था उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से बात करते हुए हरदोई को भी इसमें जोड़ते हुए विकास के कार्य को आगे बड़ाने का निवेदन किया और इसको स्वीकारते हुए उन्होंने सभी जिले वासियों को यह भी तोहफा दे दिया। समस्त मोहल्ले वासियों ने मंत्री नितिन अग्रवाल जी को धन्यवाद दिया इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मधुर मिश्रा ,विद्याराम वर्मा, डॉक्टर ए पी सिंह, शौर्यवर्धन सिंह, टिंकू त्रिवेदी ,नृपेंद्र त्रिपाठी ,प्रियम मिश्रा ,रानू त्रिवेदी ,अमित दीक्षित, उत्तम तिवारी, अजेंद्र सिंह ,दीपू त्रिपाठी ,आनन्द तैमनी ,दिनेश अवस्थी ,गौरव टंडन ,अंशुमान सिंह, रोहित अग्निहोत्री, आदेश सिंह, प्रभाकर अग्निहोत्री, पुष्कर तिवारी, ऋषभ गुप्ता, शुभम पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।