ICSE -ISC बोर्ड का रिजल्ट जारी ,लखनऊ की श्रेया द्विवेदी और प्रियवंदा बनी टॉपर !

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क

  • कुल 99.47% स्टूडेंट्स एग्जाम में पास हुए।
  • 12वी बोर्ड एग्जाम में कुल 98.088 स्टूडेंट्स पास हुए।
  • हाईस्कूल में 99.14 फिसदी स्टूडेंट्स पास हुए लड़किया आगे रही।

काउन्सिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE ) आज कक्षा 10th और 12th के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षा का उपस्थित होने वाले छत्र अपना रिजल्ट ICSCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर देख सकते हैं बता दे ,इस साल 2024 के लिए आईसीएसइ 3 अप्रैल को समाप्त हुई थी। कक्षा 12th का उत्तीर्ण प्रतिशत इस वर्ष 98.19 % दर्ज किया गया हैं। 66 .18 % स्कूलों ने 100% उत्तीर्ण प्रतिशत प्राप्त किया।

12th का रिजल्ट 98.19% – आईएससी कक्षा 12thबोर्ड परीक्षा 12 फरवरी से 12 अप्रेल तक आयोजित कि गई थी। जिसमे लगभग एक लाख छात्र शामिल हुए थे। इसमें 52 हजार से अधिक लड़के और 47 हजार से अधिक लड़किया शामिल थी। इस साल लड़कियों ने लड़को से बेहतर प्रदर्शन किया। जहाँ लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.92% रहा। वही लड़को का उत्तीर्ण प्रतिशत 97 .53% हैं। आईएससी कक्षा 12th के अंक डाऊनलोड करने के लिए छात्र को अपनी यूजर आईडी इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। 1,366 स्कूलों से ISC (12thकक्षा ) वर्ष 2024 परीक्षा के लिए शामिल हुए जिसमे 66.18%(904) स्कूलों ने 100 %उत्तीर्ण प्रतिशत प्राप्त किया।

आईसीएसइ में विदेश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले 100 %पासिंग पर्सेटेज के साथ इंडोनेशिया सिंगापुर और दुबई रहे हैं। दुबई और सिंगापुर में पासिंग पर्सेंटेज 100 %रहा।

स्टेप्स को फॉलो करते हुए रिजल्ट डाउनलोड ,

– रिजल्ट जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results .cisce .org पर जाना होगा ,
– होमपेज पर दिए गए results लिंक ICSE10thआईएससी 12th रिजल्ट 2024 पर क्लिक करे।
– अपनी कक्षा सिलेक्ट करे फिर यूनिक आईडी ,इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करे।
– रिजल्ट आपके सापने होगा। इसे डाउनलोड कर लीजिए।