हरदोई – अभी मैथ्स क्लासेज ने बनाया रिकॉर्ड !

रीडर टाइम्स न्यूज़
रोहित दीक्षित

हरदोई की चर्चित राधानगर बिलग्राम चुंगी स्थित अभी मैथ्स क्लासेज (Amc) के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। इसमें जेवियर्स के मुनीश कुमार ने मैथ्स में 97 और साइंस में 99 अंक के साथ हाई स्कूल में 96.6% प्रतिशत अंक हासिल किए। साथ ही जेवियर्स के अनमोल पाल ने मैथ्स में 97 और साइंस में 95 ,आर्यन वर्मा ने मैथ्स में 97 साइंस में 95 , आस्तिक मिश्रा ने मैथ्स में 93 साइंस में 95 , हिरा सिद्धिकी ने साइंस में 95 , शौर्य तिवारी ने साइंस में 95 , अभिनव कुमार ने साइंस में 95 और मैथ्स में 90 , ध्रुव सिंह ने 91 साइंस में ,मयंक वर्मा ने 92 साइंस में , सत्यम यादव 90 मैथ्स में , गगन प्रताप ने 90 मैथ्स में , वही सेंट जेम्स की तूबा अनवर ने मैथ्स में 95 और साइंस में 95 और न्यू हाइट्स की प्रियंका वर्मा ने मैथ्स में 95 अंको के साथ अभी मैथ्स क्लासेज (AMC) का नाम रोशन किया।
वही 12th सेठ मिस्टर जयपुरिया की श्रेष्ठा अग्रवाल ने मैथ्स में 92 तथा फिजिक्स में 86 अंको के साथ 91% अंक हासिल किए ,साथ ही शिरीष चंद्र के शुभांजल स्वरूप ने मैथ्स में 90 तथा फिजिक्स में 88 अंको के साथ 91.2% अंक हासिल किए। इन सभी विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय ,क्लासेज के संचालक अभिषेक मिश्रा और सह संचालक गौरव मिश्रा ने ,बच्चो की मेहनत ,लगन और निरंतर प्रयास को दिया।