रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
अंडर-19 एशिया कप 2024 में आज भारत का सामना पाकिस्तान से है मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 282 रनों का टारगेट दिया है टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर करीब 190 रन बना लिया है यहां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है …
आज अंडर -19 एशिया कप 2024 में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान हाई वोल्टेज मैच खेला जा रहा है। चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान की दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ंत हो रही हैं।पाकिस्तान ने मोहम्मद अमान की कप्तानी वाली भारतीय टीम का 282 रन का टारगेट दिया। पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में ७ विकेट गंवाकर २८१ रन जोड़े। सलामी बल्लेबाज शाहजैब खान ने शतकीय खेली। उन्होंने 147 गेंद में पांच चौकों और 10 छक्कों के दम पर 159 रन बनाए। समर्थ है नाराज ने तीन और आयुष म्हात्रे ने जबकि किरण चोरमले और युद्धाजीत गुहा ने एक-एक शिकार किया।
यार टूर्नामेंट 50 ओवर्स के फॉर्मेट में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान ,जापान और मेजबान यूएई के साथ ग्रुप – बी में रखा गया है। जबकि गत चैंपियन बांग्लादेश , श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल ग्रुप ए में है। प्रत्येक ग्रुप से टॉप -दो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगे। सेमीफाइनल मुकाबले 6 दिसंबर को खेले जाएंगे फिर फाइनल 8 दिसंबर को होगा।
मोहम्मद अमान की अगुवाई वाली भारतीय टीम की कोशिश नौवीं बार अंडर -19 एशिया कप खिताब जीतने की है। इस टूर्नामेंट में सबकी निगाहें 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर हैं। जिन्होंने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इतिहास रस दिया था। इस टूर्नामेंट के मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और शाहजहां क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जा रहे हैं।
टॉस जीत कर बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने धीमी शुरुआत की लेकिन शाहजैब और उस्मान खान ( 94 गेंद 60) लंबे समय तक टिक रहे हैं। दोनों ने पहले विकेट के लिए (160 ) रन की साझेदारी की। नागराज ने ३१वे ओवर में उस्मान को आउट किया। शाहजैब ने तीसरे विकेट के लिए मोहम्मद रियाजुल्लाह ( 33 गेंद में 27 ) के संग 71 रन जोड़े। नागराज ने यहां साझेदारी 44वे ओवर में तोड़ी। नागराज ने अंतिम ओवर में शाहजैब को अपने जाल में फसाया। हारून अरशद (3) फहम – उल – हक (4) दहाई अंक में नहीं पहुंचे। फरहान यूसुफ का खाता नहीं खुला। ग्रुप ए हिस्सा भारत और पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रही है। भारत टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है , जिसने अभी तक 10 संस्करण में आठ बार ट्रॉफी अपने नाम की है।