सत्येंद्र जैन के आवास पर CBI की रेड,केजरीवाल का तंज – पीएम मोदी क्या चाहते हैं?

PWD Misister Satyendra jain Delhi

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री सत्येंद्र जैन के घर बुधवार सुबह केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने रेड की. मंत्री सत्येंद्र जैन ने सीबीआई उस समय मंदिर जा रहे थे और उन्होंने सीबीआई के अधिकारीयों को इन्तजार करने को कहा. हालाँकि सीबीआई की टीम भी उन के साथ साथ मंदिर तक गयी

क्या है मामला

आरोप है कि PWD की टीम में अनुभवहीन लोगों की क्रिएटिव के रूप में भर्तियां की गयीं.दर्जनों लोगों को बिना अनुमति के भरी सैलरी भी दी गई, जिसके चलते सरकार को करोड़ों का घाटा हुआ. बताया जा रहा है की LG से भी किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गयी थी

आप ने साधा मोदी पर निशाना

मनीष सोसिदिया ने ट्वीट किया, ‘सत्येंद्र जैन के घर सुबह सुबह सीबीआई की रेड चल रही है. आरोप है कि उन्होंने स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक आदि के डिजाइन के लिए ‘क्रिएटिव डिजायनर टीम’ की सेवाएं लीं. पूर्व एलजी नजीब जंग ने जाते जाते CBI को ये मामला सौंपा था. जंग की एक अन्य शिकायत को दो दिन पहले सीबीआई क्लोज़ कर चुकी है.’

 

 

सत्येंद्र जैन ने ट्वीट किया और कहा, ‘ सीबीआई ने मेरे घर पर छापेमारी की है. प्रोफेशनल्स अलग-अलग प्रोजेक्ट के लिए हायर किये गये थे. सभी को सीबीआई के द्वारा छोड़ने पर मजूबर किया गया. इसके बाद मंत्री सत्येंद्र जैन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- पीएम मोदी क्या चाहते हैं?