गोवा के शिरगांव में श्री लइराई यात्रा में भगदड़

रीडर टाइम्स डेस्क
गोवा के शिरगांव स्थित लइराई देवी मंदिर में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कम से कम सात लोगों के मारे जाने की खबरें वही 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं …

गोवा के शिरगांव में आयोजित लइराई यात्रा के दौरान शुक्रवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। जहां भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक लोग घायल। लोग घायलों को तुरंत गोवा मेडिकल कॉलेज और नॉर्थ गोवा जिला अस्पताल भेजा गया। यह हादसा तब हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु पारंपरिक यात्रा में भाग लेने के लिए इकट्ठा हुए थे। भारी भीड़ के बीच अफरा – तफरी मची जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और भगदड़ मच गई। बता दे कि गोवा के श्री गांव को लेकर कई कहानियां प्रचलित है

लइराई देवी का मंदिर होने की वजह से यहां पर शराब और अंडा तक प्रतिबंधित है कोई किसी जानवर की हत्या नहीं कर सकता । इस गांव में घोड़े भी प्रवेश नहीं कर सकते बड़ी संख्या में लोग लहराई देवी के दर्शन करने पहुंचते हैं यह यात्रा हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास मार्च अप्रैल में होती है और कई दिनों तक चलती इस उत्सव की सबसे प्रमुख विशेषता यह है अग्नि पर चलने की परंपरा जिसमें ” धोड़ ” कहे जाने वाले श्रद्धालु जलती हुई अंगारों पर नंगे पांव चलते हैं यह अनुष्ठान उनकी आस्था और आध्यात्मिक शुद्धता का प्रतीक होता है।