अमूल के बाद पराग ने भी बढ़ाए दूध के दाम

रीडर टाइम्स डेस्क
मदर डेयरी अमूल और ज्ञान दूध के बाद अब लखनऊ दुग्ध संघ पराग ने भी अपने दूध के दाम बढ़ा दिए। शनिवार से लागू हुए इस फैसले के अनुसार आधा लीटर और 1 लीटर की पैकिंग पर एक-एक रुपए के बढ़ोतरी की गई यह निर्णय लागत बढ़ने के कारण लिया गया …

देश भर में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जा रही है अमूल और मदर डेयरी के बाद अब उत्तर प्रदेश के प्रमुख दूध आपूर्ति संस्था लखनऊ दुग्ध संघ (पराग ) ने भी अपने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया। यहां नई दरे शनिवार से लागू कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक़ अब फुल क्रीम दूध या 1 लीटर पैक 68 रुपए से बढ़कर 69 रुपए कर दिया गया जबकि आधा लीटर का पैक 34 से रुपए से बढ़कर ₹35 में मिल रहा है।

सभी तरह का दूध हुआ महंगा –
इसी तरह टोंड मिल्क और 1 लीटर की कीमत ₹56 से बढ़कर 57 रुपए और आधा लीटर 28 से 29 रुपए कर दी गई। स्टैंडर्ड दूध की कीमतें भी बढ़ गई आधा लीटर स्टैंडर्ड दूध अब ३१ की बजाए 32 रुपए में मिलेगा। वही 5 लीटर वाले पैक की कीमत 280 रुपए से बढ़कर 290 रुपए कर दी गई है। इससे पहले अमूल और मदर डेयरी ने भी अपने उत्पादों की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर तक बढ़ोतरी की थी। जिसका असर अब उत्तम भारत के राज्यों में दिखाई दे रहा है। विशेषज्ञ को कहना है कि आने वाले समय में दूध से बने उत्पाद जैसे , दही ,पनीर और घी की कीमतों में वृद्धि हो सकती और आम उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त भोज बढ़ सकता है।