रीडर टाइम्स डेस्क
पिछली होली के दौरान अचानक से सीओ अनुज चौधरी से कई विवाद जुड़ते नजर सीईओ का नाम तब पहली बार चर्चा में आया। जब होली और जुमा के मौके पर हुई पीस कमेटी बैठक में उन्होंने कहा था होली साल में एक बार और जुमा 52 बार आता है ….

प्रदेश के संभल जिले में पिछले साल 24 नवंबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद से सुर्खियों में आए पुलिस अधिकारी को अनुज चौधरी का तबादला कर दिया गया। उन्हें संभल सर्कल से हटकर अब चंदौसी सर्किल का सीईओ बना दिया गया है जो संभल जिले का ही एक अन्य क्षेत्र है। इस तबादले के तहत अब संभल सर्कल की कमान सहायक पुलिस अधीक्षक एसपी आलोक भाटी को सौपी गई है। जिन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। यह बदलाव कानून व्यवस्था को सुधार बनाने और स्थानीय संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए किया गया। हालांकि इसे लेकर पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी सामने नहीं आई।
सीईओ अनुज चौधरी से जुड़ा था ये विवाद –
पिछली होली के दौरान अचानक से सीओ अनुज चौधरी से कई विवाद जुड़ता नजर आए सीईओ का नाम था पहली बार चर्चा में है जब होली और जुम्मे के मौके पर हुई पीस कमेटी की बैठक में उन्होंने कहा था की होली साल में एक बार और जुम्मा 52 बार अक्सर किसी को रंगों से परहेज है तो वह घर से बाहर न निकले इसके बाद एक अन्य बयान में को अनुज चौधरी ने कहा कि अगर ईद की सेवइयां खिलानी है तो होली की गुजिया भी खानी पड़ेगी।
विवादों और स्थानीय संतोष को देखते हुए माना जा रहा है कि उनका तबादला प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक संतुलित कम है हालांकि उन्हें जिले से बाहर नहीं भेजा गया जिससे यह संकेत मिलता है कि सरकार उन्हें पूरी तरह से जिम्मेदार नहीं ठहराया है।