रीडर टाइम्स डेस्क
रेड टू को बॉक्स ऑफिस पर पूरा एक हफ्ता हो चुका है और इस एक हफ्ते में फिल्म की कमाई ही बता रही है कि जनता को यह फिल्म कितनी पसंद आई है …

करीब 7 साल पहले आई फिल्म रेड में आयकर विभाग अधिकारी अमय पटनायक अजय देवगन ने दबंग राजनेता ताऊजी (सौरभ शुक्ला) के घर पर छापेमारी की थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिली। अब इसकी सीक्वल रेड टू आई है और नए कलेवर में पुरानी कहानी हैं। पिछले हफ्ते थिएटर में रिलीज हुई रेड टू एक बार फिर से साबित कर दिया कि अजय देवगन की फिल्मों पर जनता को एक खास तरह का भरोसा रहता है। इस फिल्म के टीचर और टेलर को तो पॉजिटिव रिस्पांस मिला था। मगर रिलीज से पहले इसे लेकर जनता में कुछ खास माहौल बनता नजर नहीं आ रहा था।
गुरुवार को बड़ी रेड टू की कमाई –
सोमवार मंगलवार को 7 करोड रुपए से ज्यादा कलेक्शन करने वाली रेड की कमाई बुधवार को अचानक से लेकर 4 करोड़ की रेंज में चली गई थी। बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर की वजह से जनता का बदला हुआ मूड भी फिल्म की कमाई करने के पीछे एक बड़ी वजह रही। मगर अब गुरुवार की रिपोर्ट बता रही है कि अजय की फिल्म ने आठवीं दिन पिछले दिन से ज्यादा कलेक्शन किया। ट्रेंड रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं की रेड टू गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 5 करोड रुपए से ज्यादा कलेक्शन किया। अब 8 दिन में फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन करीब 98 करोड रुपए से ज्यादा हो गया।
किसने लिखी है रेड टू की पटकथा –
राजकुमार गुप्ता ने रितेश शाह ,जयदीप यादव और कारण व्यास के साथ मिलकर फिल्म की पटकथा लिखी है।
रेड में किसकी है दमदार एक्टिंग –
अजय देवगन यहां पर अपने चिरपरिचित अंदाज में है उन्हें इस तरह देर गंभीर भूमिका में पहले भी देखा गया। दादा भाई की भूमिका में रितेश देशमुख जचते हैं। वहां दादा भाई की कुटिलता , चपलता और दुबलेपन को सहजता से आत्मसात करते हैं वाणी के हिस्से में कोई दमदार सीन या डायलॉग नहीं है।