27 घंटे में 8,000 बुकिंग लांच होते ही इस इलेक्ट्रिक कार पर टूट पड़े लोग

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
Windsor Pro Booking JS WMG मोटर्स की ओर से छह मई को भारतीय बाजार में औपचारिक तौर पर ( MG Windsor Pro) को लांच किया गया था

मोरिस गैरजेज ( MG Motors ) ने हाल ही में इंडियन मार्किट में अपनी मशहूर इलेक्ट्रिक कार विंडसर को बड़े बैटरी पैक के साथ लांच किया हैं। ब्रिटिश वाहन निर्माता MG मोटर्स की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री भारतीय बाजार में भी जाती हैं। निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक़ लांच के 24 घंटे में ही MG Windsor Pro EV ने नया रिकॉर्ड बनाया हैं।साथ हैं इसकी कीमतों में क्यों बढ़ोतरी भी दी गई हैं। इस नए इलेक्ट्रॉनिक कार को कंपनी ने Windsor EV Pro नाम दिया हैं।बाजार में आते ही इस इलेक्ट्रिक कार ने तहलका मचा दिया हैं।

17.49 लाख था इंट्रोडक्ट्री प्राइस –
नई Windsor Pro को इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ 17.49 लाख रूपये ( एक्स शोरूम में लांच किया गया था ये कीमत केवल शुरूआती 8,000 यूनिट्स के लिए ही लागु होनी चाहिए

बढ़ गई कार की कीमत –
यानी लांच होने 24 घंटे के बाद ही कंपनी को 8,000 से ज्यादा यूनिट की बुकिंग मिल गई हैं अब इसकी कीमत बढ़कर 18.10 लाख रूपये कर दी गई।

Baas सर्विस को हुआ महंगा –
लांच के वक्त ये कार बैटरी एज – ए -सर्विस Baas स्किम के तहत 12.50 लाख रूपये में पेश की गई थी। अब इस स्किम के अंतर्गत इसकी कीमत 13.10 लाख रूपये हो गई हैं।

मिलेगा 18 इंच का व्हील –
इसमें कोई बड़ा कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया गया हैं इसमें केवल 18 इंच के अलॉय व्हील्स के लिए नया डिजाइन दिया हैं जो एमजी हेक्टर की याद दिलाता हैं।

केबिन की याद दिलाता हैं –
वीड्स प्रो के केबिन में नए डिजाइन ओर कलर की साइट ,फ़रात आर्मरेस्ट ,रूफ ओर कॉलम लाइनर्स पर नई बेज अपहोल्स्ट्री दी गई हैं।

V2Vऔर V2Lफीचर –
इसमें V2V (व्हीकल टू और V2L (व्हीकल टू लोड ) जैसी सुविधा दी गई हैं .इन फीचर्स की मदद से आप एक इलेक्ट्रॉनिक कार से दूसरी इलेक्ट्रॉनिक कार को चार्ज कर सकते हैं।

ADAS लेवल 2 –
इस इल्क्ट्रिक कार में कंपनी ने लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट्स सिस्टम ( ADAS )जैसे सेफ्टी फीचर को भी शामिल किया हैं।

449 किमी की रेंज –
कंपनी ने इस कार में 52.9K WHको क्षमता का लिथियम आयरन फास्फेट बैटरी (LEP) बैटरी पैक का इस्तेमाल किया हैं जो 449 किमी की रेंज देता हैं।

50 मिनट में 80% चार्ज –
इसकी बैटरी 7.4KWH चार्जर से 9.5 घंटे में कुल चार्ज हो जाती हैं वही 60 KW के डीसी फ़ास्ट चार्जर से इसकी बैटरी केवल 50 मिनट में ही 20 से 80% तक चार्ज की जा सकती हैं।