रीडर टाइम्स डेस्क
भारत-पाकिस्तान सीमा पर चल रहे तनाव के बीच लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर से चंडीगढ़ ,पंचकूला ,सोलन, पठानकोट। जम्मू। श्रीनगर की तरफ से जाने और आने वाले ट्रैकों का संचालन पूरी तरह से ठप है …

सीमा पर तनातनी से ट्रांसपोर्ट का कारोबार प्रभावित हुआ। ट्रांसपोर्ट नगर से जम्मू कश्मीर , पंजाब ,शिमला, रोड पर ट्रैकों का आवा गमन 15 दिनों से पूरी तरह से ठप है इससे 10 करोड रुपए के कारोबार का नुकसान हुआ। ट्रांसपोर्टरों ने कश्मीर , पंजाब ,शिमला की ओर जाने वाले माल की बुकिंग बंद कर दिया। ट्रांसपोर्ट नगर में 250 ट्रक खड़े कर चालक घर चले गए। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दशहरी आम तैयार होने के कगार पर है। 1 जून से इसकी जम्मू कश्मीर व पंजाब सप्लाई की तैयारी है। इन राज्यों की आढ़ती बुकिंग करा चुके हैं हालात पूरी तरह नहीं सुधरे तो नुकसान होगा।
फल सब्जी की आपूर्ति –
लखनऊ के ट्रक और ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि लखनऊ फर्रुखाबाद ,कन्नौज सहित आसपास से जम्मू कश्मीर व पंजाब को होने ने वाली फल वह सब्जी की आपूर्ति ठप हो गई। इस वक्त तरबूज – खरबूज व हरी सब्जी की मांग जोरों पर है ऐसे में ट्रांसपोर्टरों के साथ किसान भी प्रभावित हुए।
10% बढ़ गया भाड़ा –
लखनऊ से 10 टन माल जम्मू भेजने पर औसतन 35 से 37 हजार रुपए तक का भाड़ा मिलता था। सीमा पर तनाव बढ़ाने के बाद से भाड़े में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है।
किसकी आपूर्ति पर क्या असर पड़ा –
जम्मू पंजाब शिमला से आवक – स्टोर का सब बिस्कुट ,चॉकलेट, दवाई ,ड्राई फूड
लखनऊ से रवानगी – फल सब्जी खाली ड्रम मशीनरी यंत्र ,दलहन
तो 24 घंटे में पटरी पर होगा कारोबार –
लखनऊ से जम्मू ,श्रीनगर ,पंजाब, के होशियारपुर, पठानकोट, चंडीगढ़ ,पंचकूला ,सोलन ,शिमला के बीच ट्रांसपोर्ट कारोबार पटरी पर लौट आएगी हालांकि जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई नहीं हो पाएगी रविवार से ही इन शहरों के लिए माल की बुकिंग खोल दी जाएगी ।