रीडर टाइम्स डेस्क
वाराणसी में मुख्यमंत्री समूह सामूहिक विवाह समारोह में खाना कम पड़ गया। करीब 100 से ज्यादा दूल्हा दुल्हन और उनके घर वालों को बिना खाना खाए लौटना पड़ा। हुआ यूं की शादी समारोह खत्म होने के बाद अचानक भीड़ खाने पर टूट पड़ी। थोड़ी देर में खाना खत्म हो गया ….

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन काशी कृषक इंटर कॉलेज हरहुआ में किया गया था। यहां 197 जोड़ों का विवाह हुआ। इसमें चिरईगां के 65 ,हरहुआ के 54 ,चोलापुर के 52 ,पिंडरा के 16 ,बड़ागांव के छह ,आराजीलाइन के चार जोडे शामिल है। इस दौरान चार जोड़ों का निकाह कराया गया। यहां खाने के स्टॉल पर लोगों को धक्का मुखी का सामना पड़ा। कई दूल्हे ऐसे थे जिनके पिता को खाना तक नसीब नहीं हुआ। लोग यहां की अव्यवस्थाओं को कोसते नजर आए। खाने के स्टॉल पर भीड़ देखकर कर्मचारी भी भाग निकले। खाने की शुरुआत शादी की रस्म में खत्म होने के बाद शुरू हुई। थोड़ी ही देर में खाना सफाचट हो गया। हालत यह रहे की पत्तल देने के लिए एक बच्चा स्टॉल पर खड़ा हो गया लोग उसे पत्तल मांगते नजर आए वहीं बर्तन खाली होते ही कर्मचारी है बढ़ गए। भीषण गर्मी में अव्यवस्था देख महिलाओं ने खुद पत्तल उठाया और उसमें भर – भर के पूरी और सब्जी लेकर चलती बनी।