रीडर टाइम्स डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रैप ने कहा की भारत ने अमेरिकी वस्तुओ पर टैरिफ कम करने की पेशकश की हैं। क्योकि भारत इम्पोर्ट टेक्स पर समझौता चाहता हैं ट्रैप ने कहा कि भारत ने कई अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर शून्य टैरिफ लगाने का भी ऑफर दिया हैं …

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रैम्प ने दावा किया हैं कि उन्होंने एपल के सीईओ टीम कुक से बात कि हैं ओर उनसे भारत में एपल के उत्पादन का विस्तार ना करने के लिए कहा हैं ट्रंप ने कहा कि मैं नहीं चाहता आप इण्डिया में एप्पल के प्रोडक्ट्स बनाओ वो खुद अपना देख लेंगे।
इसके आलावा ट्रंप ने एक ओर बड़ा दवा किया हैं उनका कहना हैं कि भारत ने यूएस कि कई चीजों पर शून्य टैरिफ लगाने का ऑफर दिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर ट्रैरिफ कम करने कि पेशकश कि हैं क्योकि भारत इम्पोर्ट टेक्स पर समझौता चाहता हैं।
ट्रंप ने एपल को कहा भारत ये ना करे निर्माण –
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि न दिल्ली के उच्च टैरिफ भारत में अमेरिका व्यवसायों को बाधित करते हैं उन्होंने एप्पल के CEO टीम कुक से कहा कि वे बहरत में निर्माण ना करे।
90 दिनों के लिए रोका हैं टैरिफ –
अमेरिका ने इससे पहले 10 अप्रैल से 9 जुलाई तक 90 दिनों के लिए भारतीय निर्यात पर अतिरिक्त शुल्क रोक दिया था। क्योकि व्यापार वार्ता में दोनों देशो के बीच समझौते कि उम्मीद बढ़ी थी। यह ट्रंप के 2 अप्रैल के व्यापक निर्णय के बाद हुआ था। जिसमे लगभग 60 देशो से आयात पर टैरिफ लगाया गया। जिसमे झींगा और स्टील जैसे भारतीय सामानो पर 26% शुल्क शामिल था।
भारत में बने IPHONES का अधिकांश हिस्सा FOXCONN TECHNOLOGY कि दक्षिण भारत में स्थित फैक्ट्री में असेम्बल होता हैं TATA GROOP कि इलेक्ट्रोनिक्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट जिसमे WISLRON CORP का स्थानीय बिजनेस ख़रीदा और भारत में PEGATRON CROP के ऑपरेशंस चलाती हैं कि एक मेजर सप्लायर हैं TATA और FOXCONN दक्षिण भारत में नए प्लाट्स बना रहे हैं और प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ा रहे हैं। मिडिया रिपोर्ट्स में ये जानकारी मिली थी।
APPLE ने मार्च तक 12 महीने में भारत में 22 बिलियन डॉलर वैल्यू के IPHONES असेंबल किए जो पिछले साल कि तुलना में प्रोडक्शन में लगभग 60% कि वृद्धि हैं।