पंचकूला में एक ही परिवार के सात लोगों ने खुदकुशी की

रीडर टाइम्स डेस्क
हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के सात सदस्यों के आत्महत्या करने वाला परिवार देहरादून में रह चुका है …

हरियाणा के पंचकूला से रोंगटे खड़े करने वाला मामला सामने है शहर के सेक्टर 27 में सोमवार रात एक दिल – दहला देने वाली घटना सामने आई। कर्ज के बोझ तले दबे एक ही परिवार के सात लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। करने वालों में दो दम्पत्ति तीन मासूम बच्चे और एक ही परिवार के बुजुर्ग सदस्य शामिल हैं।

इस सामूहिक सुसाइड के बारे में चश्मदीप पुनीत राना ने बताया कि कार हमारे घर के पास थी किसी ने हमें बताया कि बाहर गाड़ी खड़ी है जिस पर टॉवल रखा है जब हम मौके पर पहुंचे और पूछा तो परिवार के मुखिया प्रवीण मित्तल ने बताया कि हम बाबा के प्रोग्राम में आए थे। होटल नहीं मिला इसलिए गाड़ी में सो रहे हैं।

हालांकि इस पर हमने उनको बोला की गाड़ी यहां से हटा लो और कहीं और लगाओ हमने कार के अंदर जाकर तो देखा की सबने एक दूसरे पर उल्टी की हुई थी। ऐसे में प्रवीण मित्तल गाड़ी से बाहर निकले उन्होंने बताया कि मैने भी जहर खाया है। हम लोग बहुत कर्ज में डूबे हुए हैं मेरे रिश्तेदार बहुत अमीर है। लेकिन मेरी किसी ने मदद नहीं कि इसके बाद मैने अंदर बैठे बच्चों को भी हिला कर देखा। लेकिन कोई हल नहीं रहा था।

बच्चों की उम्र 12 से 15 साल के करीब कार से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है सुसाइड नोट में कारोबारी ने कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी की बात लिखी। सूत्रों के मुताबिक सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि मैं नहीं चाहता कि मेरे बाद मेरे बच्चों को परेशान किया जाए।

पुलिस के मुताबिक सोमवार रात करीब 11:00 बजे सूचना मिली कि मकान नंबर 1204 के खड़ी एक कार में कुछ लोगों ने आत्महत्या कर ली मौके पर पहुंची। पुलिस कार में सवार लोगों में से छह को सेक्टर 26 के निजी अस्पताल और एक को सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में ले गई। मृतकों में दो की पहचान प्रवीण मित्तल और उनके पिता देशराज मित्तल के रूप में हुई। परिवार के अन्य सदस्यों की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलने के बाद डीसीपी समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रवीण मित्र ने कुछ समय पहले देहरादून में टूर एंड ट्रेवल का कारोबार शुरू किया था। जो चल नहीं पाया उसमें उनको भारी घाटा हुआ। इसी कारण परिवार कर्ज में डूब गया था।

हालत इतनी खराब थी कि परिवार का गुजारा भी नहीं हो पा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। देर रात पुलिस जांच में जुटी रही। परिवार कहां का रहने वाला है हालांकि गाड़ी देहरादून आरटीओ में रजिस्टर्ड है और आरसी के अनुसार उसके मालिक का नाम गंभीर सिंह नेगी है। पुलिस प्रारंभिक जांच में मान रही है कि परिवार के दबाव में आत्महत्या का कदम उठाया इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल हैं। हर कोई इस घटना से सदमे में हैं। वही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पंचुकुल्ला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है।