कंडोम लगाकर प्राइवेट पार्ट में छुपाया , 1KG सोना – दुबई से मुरादाबाद लाए

रीडर टाइम्स डेस्क
दुबई से सोने की तस्करी करने वाले 6 तस्कर मुरादाबाद पुलिस की हिरासत में इन सभी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद किडनैपर के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस अगर चंद मिनट देर से आती तो फर्जी कस्टम अफसर बने किडनैपर सोना निकालने के लिए उनके पेट चिर चुके होते हैं …

मुरादाबाद में पुलिस ने सोने की तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला उजागर किया। दुबई और सऊदी अरब से लौटे 6 लोगों का अपहरण कर लिया गया था। मुरादाबाद पुलिस ने 7 लोगों को सुरक्षित छुड़ाया जिनमें एक कार चालक भी शामिल था। इस गिरोह के चार तस्करों के पेट से सोने के 27 कैप्सूल निकले गए हैं तस्कर यहां सोना दुबई से पेट में छुपा कर लाए थे।

इस मुकदमे में जो फाइनेंसरों और चिकित्सकों को भी आरोपी बनाया गया। चारों तस्करों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से तीन को जेल भेज दिया गया जबकि एक के पेट में सोने के कैप्सूल होने के कारण पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है।

पेट में छुपा कर लाते थे सोना –
अपहरणकर्ताओं को पहले से जानकारी थी कि यह लोग पेट में छुपा कर सोना ला रहे हैं। एक व्यक्ति के भागने और शोर मचाने पर गांव वाले जुट गए और पुलिस मौके पर पहुंच गए पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को मुठभेड़ में पकड़ लिया। बचाए गए 6 लोगों में से चार के पेट से 27 सोने के कैप्सूल बरामद हुए। अल्ट्रासाउंड जांच में यहां खुलासा हुआ।

सोना निकालने में पुलिस के खर्च हुए -10000
चारों तस्करों पर पुलिस ने ₹10000 खर्च किए पेट में फंसे सोने के कैप्सूल निकालने के लिए पुलिस ने कोल्ड ड्रिंक , बिरयानी केले और अन्य फल खिलाएं।

किसके पेट से कितना सोना निकला –
शाने आलम : के पेट से तीन कैप्सूल वजन 113 . 71 ग्राम
मूतललवी : के पेट से आठ कैप्सूल वजन 311.83 ग्राम
अजहरुद्दीन : के पेट से 8 कैप्सूल वजन 320 .12 ग्राम
जुल्फेकार के पेट से आठ कैप्सूल वजन 311.72 ग्रा

मामले की गहराई से जांच में जुटी पुलिस –
बाद में अपने हिस्से का सोना अलग कर फाइनेंसर को सौंपते हैं गिरोह में फाइनेंसर ट्रैवल एजेंट और डॉक्टर भी शामिल है यह एक संगठित नेटवर्क है जो लंबे समय से यह काम कर रहा है पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।