रीडर टाइम्स डेस्क
इंदौर के 79 साल के रिटायर्ड आर्मी अफसर अब अपने सपने पूरे कर रही है शादी नहीं की क्योंकि अपनी शर्तों पर जिंदगी जीनी थी …

आर्मी में कई साल सेवा करने के बाद अब वह एक फुट स्टॉल चला रही है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उनकी कहानी यह सिखाती है की उम्र कभी भी आपके सपने के आड़े नहीं आ सकती। सालो तक इंडियन आर्मी में अनुशासन के साथ सेवा करने के बाद उन्होंने रिटायरमेंट की बाद भी आराम नहीं किया बल्कि उन्होंने अपना असली शौक चुना – खाना बनाना।
आज वह इंदौर की खजराना रोड पर एक छोटा सा फूड स्टॉल चलती है जहां वह घर जैसा स्वादिष्ट खाना परोसती इस इटली सांभर ,छोले भटूरे ,आलू पराठा और भी कुछ उनकी सादगी मेहनत और आर्मी वाला अनुशासन लोगों का दिल जीत रहा है उन्होंने कभी शादी नहीं कि उनका कहना है कि वह आजाद रहकर अपनी तरह से जीवन जीना चाहती हैं।
लोगों ने जमकर की तारीफ –
वायरल वीडियो को हजारों लाइक और 3.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले लोग सेना की इस पूर्व कर्मी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा वह खुश और संतुष्ट हैं और उसे कोई पछतावा नहीं है अपना रास्ता समझदारी से चुने उसे करें और अतीत के लिए कभी खेद महसूस न करें जबकि दूसरे ने लिखा सपना है एक अच्छी नौकरी हो और दादी जी की तरह सिंगल लाइफ जी भगवान उनका भला करे , तीसरे ने लिखा में उनसे मिल चुका हुआ बहुत प्यारी है और उनका स्वाद भी कमाल है मुझे अपनी दादी की याद आ गई।