पाकिस्तान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में देर से पेमेंट मिलने समस्या

रीडर टाइम्स डेस्क
अक्सर एक्टर्स को अपने ही पैसे लेने के लिए बेइज्जत होना पड़ता हैं इस मुद्दे को एक बार फिर वहां के आर्टिस्ट्स ने उठाया ….

पकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री में लम्बे समय से वक्त पर पेमेंट न किए जाने पर आवाज बुलंद की जाती रही हैं अब एक बार फिर ये इशू चर्चा में आ गया हैं क्योकि एक्टर अहमद अली बट ,यासिर हुसैन और फैजान ख्वाजा की अब उस बढ़ती हुई आवाज का हिस्सा बन चुके हैं जो पाक इंडस्ट्री में कलाकारी और क्रू मेंबर्स को समय पर पेमेंट और बेहतर सुलूक की मांग कर रहे हैं।

इन एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई हैं अहमद यासिर ,फैजान के मुताबिक़ शोबिज में प्रोफेशनलिज्म की कमी हैं ये बाते हाल ही में डायरेक्टर मेहरीन जब्बार और एक्टर सैयद मोहम्मद अहमद ने भी उठाई थी। अपने इस्टाग्राम हैंडल पर अहमद अली बट ने सैयद मोहम्मद अहमद ने खुद अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया की जैसे प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद की उन्हें अपनी फ़ीस के पीछे भागना पड़ा

अहमद की सलाह – सब अपना यूट्यूब चॅनल खोल ले
अहमद अली बट ने लिखा की बाकी लोग ये सुनिश्चित करते हैं की आपको अपने पैसे के लिए भीख मांगनी पड़े और वोभी किश्तों में उन्होंने साथ ही सलाह दी की सबको यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर अपना खुद का बॉस बनाना चाहिए जैसा की उन्होंने खुद किया हैं।

सालो से उठाई जा रही आवाज -नहीं बना कानून
बता दे पकिस्तान एंटरटेमेंट इंड्रस्ट्री में पेमेंट ने मिलना और देरी से मिलने की ये दिक्कत पूरबी हैं डायरेक्टर मेहरीन जब्बार ने के बार एक इंटरव्यू में कहा था की ये सिस्टम बहुत खराब और अनप्रोफेशल हैं एक झूठी लव स्टोरी जैसी फिल्मे बनाने वाली जब्बार ने कहा की पेमेंट में देरी एक आम बात हैं और कलाकारी के लिए क़ानूनी सुरक्षा नहीं हैं अमेरिका में भी समस्या हैं लेकिन पेमेंट का एक तय समय होता हैं यहाँ आपको भिखारी की तरह पैसो के पीछे भागना पड़ता हैं।