रीडर टाइम्स डेस्क
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब बड़ा शिकंजा कसने जा रही है करीब 5 हजार करोड रुपए बकाया चालान और सड़क पर रेस ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ यातायात विभाग हरकत में आ गया। जिन वाहनों पर पांच या उससे ज्यादा चलन कट चुके हैं और जुर्माना अभी तक अदा नहीं किया गया उन वाहन चालकों के खिलाफ लाइसेंस निरस्त करने और आरसी ब्लैक लिस्ट चेक करने की कार्रवाई शुरू हो गई।

3 लाख गाड़ियां और 58 हजार ड्राइविंग लाइसेंस की पहचान यातायात निदेशालय के अनुसार अब तक तीन लाख गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन और 58 हजार 893 वाहन चालकों के ड्राइवर लाइसेंस को निरस्त करने के लिए चिन्हित किया जा चुका है इस कड़ी कार्रवाई का उद्देश्य सड़क पर विश्वास चलाना और रेस ड्राइविंग को रोकना है।
सूची परिवहन विभाग को भेजी गई –
यातायात निदेशालय ने परिवहन विभाग को इसी महीने या सूची भेजी है इसमें उन लोगों के नाम और भी शामिल है जिनके पांच या पांच से ज्यादा चालान और उन्होंने उन्होंने अब तक चालान के राशि जमा नहीं की। निर्देश के अनुरोध का परिवहन विभाग में आरसी और डीजल सस्पेंड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
बता दे हर साल प्रदेश में करीब सवा करोड़ से अधिक गाड़ियों के चालान काटे जाते हैं जिनकी कुल राशि 1000 करोड रुपए से ज्यादा होती है। पिछले करीब 2 साल में उत्तर प्रदेश में लगभग 5000 करोड रुपए के ट्रैफिक चालान जारी किए गए लेकिन इसमें से केवल परसेंटेज की वसूली हो पाई हालांकि यह अभी सटीक आंकड़ा सार्वजनिक नहीं है लेकिन यातायात चालान की संख्या और राशि में इजाफा हुआ है।
क्यों नहीं करते चालान की राशि –
आपको याद दिला दे 2023 में सरकार ने 2021 तक के चलने को माफ करने की योजना लागू की थी। जिसे हजारों लोगों को राहत मिली थी। जिसके कारण अभी भी लोगों को लगता है कि एक बार फिर भविष्य में भी ऐसी योजना आ सकती है कई लोग चालान की राशि इसलिए जमा नहीं करते क्योंकि वह कोर्ट में अपील करके जमाने की राशि कम करवा लेते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला हैं।
चालान न भरने पर होगी कार्रवाई –
यातायात निदेशालय ने चेतावनी दी है कि अगर चालान का भुगतान 3 महीने के भीतर नहीं किया गया तो वाहन मालिकों को गंभीर परिणाम भुगतने पढ़ सकते हैं इसमें वाहन का ऑनलाइन लेनदेन रुकना वाहन को ब्लैक लिस्ट करना शामिल है जिससे वह सड़क पर नहीं चल सकेगा। इसके अलावा बार-बार नियम तोड़ने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस स्थाई रूप से रद्द किए जा सकते हैं तो अगर आपने भी अपना बकाया चल नहीं भरा तो तुरंत भुगतान करें बता दे प्रदेश भर में चौराहे और मुख्य सड़कों पर कैमरे लगाएंगे जो नियम तोड़ने वालों के चालान करते हैं।