बृजभूषण शरण सिंह और सीएम योगी की मुलाकात से बढ़ी सियासी हलचल

रीडर टाइम्स डेस्क
भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की यह बातचीत करीब घंटे की रही …

बीजेपी के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं इसके साथ ही बृजभूषण को वह बयान भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा था मैं सीएम से मिलने नहीं जाता परिवार वाले जाते हैं दोनों बेटे नाती -नातिन महाराज जी महाराज कहते हैं।

सीएम से मुलाकात के बाद मीडिया से हुई औपचारिक बातचीत में पूर्व सांसद ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि बातचीत में कोई खास बातचीत तो नहीं थी आलम बात मुलाकात होना ही खास बात है बता दे की बृजभूषण शरण सिंह और सीएम काफी लंबे समय से संवाद नहीं होने की बात कही जा रही है कई बार बृजभूषण का बयानों से इस बात के प्रयास भी लगाए जा रहे थे कि वह सरकार से नाराज चल रहे हैं यही नहीं बृजभूषण ने कई बार अपने बयानों से प्रदेश सरकार की नीतियों को लेकर सवाल उठाते रहे कई बार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को छोटा भाई बताते हुए उनकी जमकर तारीफ करके भी उन्होंने सियासी चर्चाओं को जन्म दिया।

गौरतलब की बृजभूषण को लंबे समय से सुबह की सियासत में सीएम योगी के विरोध खेमे में देखा जा रहा कई सालों से दोनों नेताओं की मुलाकात भी नहीं हुई थी बीते सोमवार को सीएम आवास पर बृजभूषण का यह पहले दौर था। इन दोनों के बीच सियासी दूरियां खत्म होने का संकेत माना जा रहा है कहा तो यह भी जा रहा है कि दोनों नेताओं को करीब लाने की कोशिश केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर बिता की 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के एकजुट होने का संदेश जाए फिलहाल अटकलें का दौर जारी है।

आपको बता दे की बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतिक भूषण गोंडा सदर से बीजेपी के विधायक के दूसरे बेटे शरण भूषण कैसरगंज से बीजेपी के सांसद दोनों ही अक्सर सीएम योगी से मिलते रहते हैं कभी जनसभा में तो कभी कार्यालय में कम भी उन्हें तवज्जो देते हैं।